Published 17:03 IST, September 8th 2024
बजरंग पुनिया ने दे डाली चुनौती-CM नायब सैनी जुलाना से लड़ लें चुनाव; कांग्रेस से विनेश भर रही हैं दम
पहलवान बजरंग पुनिया ने जुलाना से विधानसभा चुनाव लड़ रहीं साथी पहलवान विनेश फोगाट को अपना समर्थन दिया और रविवार को उन्होंने फोगाट का बचाव भी किया।
Bajrang Punia : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की जंग तेज हो चली है। खासकर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के सियासी अखाड़े में उतरने के बाद चुनाव ने धार पकड़ ली है। पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि विनेश फोगाट को आसानी से हराया जा सकता है। हालांकि इस पर अब बजरंग पुनिया मैदान में कूद पड़े हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री सैनी को जुलाना से चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली है।
पहलवान बजरंग पुनिया ने जुलाना से विधानसभा चुनाव लड़ रहीं साथी पहलवान विनेश फोगाट को अपना समर्थन दिया और रविवार को उन्होंने फोगाट का बचाव भी किया। जब पूछा गया कि नायब सिंह सैनी का कहना है कि विनेश फोगाट को कोई भी हरा सकता है। विनेश को हराना आसान है। इस पर बजरंग पुनिया ने चुनौती दी और कहा कि '(अगर विनेश फोगाट को हराना आसान है) तो नायब सिंह सैनी अपने लिए सुरक्षित सीट क्यों तलाश रहे हैं? अगर उन्हें लगता है कि कोई भी विनेश फोगाट को हरा सकता है, तो वो खुद जुलाना से चुनाव लड़ लें। जुलाना से उनका स्वागत है। वो राज्य के सीएम हैं और वह कुछ भी कर सकते हैं।'
AAP-कांग्रेस गठबंधन पर बोले पुनिया
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर उठ रहे सवालों पर भी पहलवान बजरंग पुनिया ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को (कांग्रेस-आप) गठबंधन से दिक्कत है, तो वो केंद्र में गठबंधन में क्यों हैं? उनके पास 240 (सीटें) हैं, उन्हें विपक्ष में बैठना चाहिए। हम INDI गठबंधन दलों के साथ मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अगर वो (बीजेपी) गठबंधन के खिलाफ हैं, तो उन्हें विपक्ष में भी बैठना चाहिए।
बृजभूषण के आरोपों पर पुनिया ने दी सफाई
बृजभूषण के आरोपों पर बजरंग पुनिया ने सफाई दी और कहा कि मैं एक एथलीट और किसान का बेटा हूं, पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसके अनुसार मैं किसानों की चिंताओं को बेहतर तरीके से उठा सकता हूं। बृजभूषण और बीजेपी को दिक्कत है (कि हम कांग्रेस में शामिल हो गए)। अगर हम बीजेपी में शामिल होते तो हम देशभक्त बन जाते, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के कारण वो हमें देशद्रोही कह रहे हैं। हम अपने नेता राहुल गांधी और उनके संघर्ष के साथ हैं।
Updated 17:03 IST, September 8th 2024