sb.scorecardresearch

Published 09:35 IST, September 7th 2024

Haryana Election: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 3 मुस्लिम चेहरे, नूंह दंगे के आरोपी मामन खान को भी टिकट

कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में जातीय समीकरणों का ध्यान रखा है। उसके अलावा मुस्लिम वोटबैंक को साधने के लिए पहली सूची में ही 3 मुस्लिम चेहरे उतार दिए हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Congress fielded 3 Muslim candidates in its first list in Haryana
हरियाणा में कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 3 मुस्लिम कैंडिडेट उतारे | Image: X

Haryana Congress List: कांग्रेस ने शुक्रवार (6 सितंबर, 2024) को हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से ओलंपिक पहलवान विनेश फोगट को मैदान में उतारा गया है, इसके अलावा गढ़ी सांपला-किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मैदान में उतारा गया है। अपनी पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 3 मुस्लिम चेहरों पर भी दांव लगाया है, जिसमें नूंह दंगे के आरोपी मामन खान का नाम भी शामिल है।

हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, जो एक दशक से सत्ता से बाहर है, उसके लिए विधानसभा चुनाव राज्य में पार्टी को पुनर्जीवित रखने की लड़ाई है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट को उसी उम्मीदों के साथ जारी किया है। कांग्रेस ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में हुई बैठक के बाद अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल समेत अन्य लोग शामिल हुए।

पहली लिस्ट में 3 मुस्लिम कैंडिडेट

कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में जातीय समीकरणों का ध्यान रखा है। उसके अलावा मुस्लिम वोटबैंक को साधने के लिए पहली सूची में ही 3 मुस्लिम चेहरे उतार दिए हैं। कांग्रेस ने फिरोजपुर झिरका से मामन खान को उम्मीदवार बनाया है। नूंह से आफताब अहमद और पुन्हाना से मोहम्मद इलियास को टिकट दिया है। ये तीनों मुस्लिम चेहरे निवर्तमान विधायक हैं।

कांग्रेस ने किसे-कहां से टिकट दिया?

कांग्रेस ने बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ लाडवा से मेवा सिंह को मैदान में उतारा है। अन्य उम्मीदवारों में, पार्टी ने रोहतक से भारत भूषण बत्रा, बादली से कुलदीप वत्स, रेवाड़ी से चिरंजीव राव और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा को मैदान में उतारा है। पार्टी ने सोनीपत से सुरेंद्र पंवार को भी मैदान में उतारा है। उन्हें जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय ने कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

कांग्रेस ने शाहबाद आरक्षित सीट से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बागी राम करण और नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर को भी उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। दोनों हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे। 2019 में विधानसभा चुनाव हारने वाले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान को होडल से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा की जिस सीट से चुनाव लड़ेंगी विनेश, आखिर क्या है उससे कनेक्शन?

Updated 09:35 IST, September 7th 2024