sb.scorecardresearch

Published 23:45 IST, August 29th 2024

Haryana: लाड़वा से सीएम नायब सिंह सैनी और अंबाला केंट से अनिल विज, सामने आई BJP की संभालित लिस्ट

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी ने खुद हर सीट पर प्रत्याशियों के नाम देखे। खबर है कि 55 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Chief Minister Nayab Singh Saini
Chief Minister Nayab Singh Saini | Image: PTI

Haryana BJP Candidate Probable list: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। दिल्ली बीजेपी ऑफिस में चल रही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में हरियाणा की सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई। बैठक खत्म होने के बाद सीटों को लेकर पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा सीएम नायब सैनी के आखिरी दौर की वार्ता हुई।

बैठक में पीएम मोदी ने खुद हर सीट पर प्रत्याशियों के नाम देखे। खबर है कि 55 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गई है। बची हुई 35 सीटों पर शुक्रवार को फिर से कोर कमेटी मंथन करेगी। बीजेपी कई खिलाडियों को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है। बीजेपी की लिस्ट जारी होने से पहले कुछ संभावित प्रत्याशियों के कुछ नाम सामने आए हैं। लाड़वा विधानसभा सीट से सीएम नायब सिंह सैनी, अंबाला केंट से अनिल विज, अटेली विधानसभा से राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को टिकट मिल सकता है। खबर है कि बीजेपी अरविंद शर्मा को भी टिकट देगी।

2019 में बीजेपी को मिली 40 सीट

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को सबसे ज्यादा 40 सीट मिली थी। कांग्रेस 31 सीट जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बनी थी। जननायक जनता पार्टी (JJP) 10 सीट जीतने में सफल रही थी। 7 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विधायक बने थे। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को एक और हरियाणा लोकहित पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी।

बीजेपी ने JJP के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी। मनोहर लाल फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने थे जबकि JJP के दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बने थे। हालांकि लोकसभा चुनाव में सीट साझेदारी को लेकर असहमति के बाद यह गठबंधन टूट गया। बाद में बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन के दम पर अपनी सरकार बचा ली। कुछ दिनों के बाद बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया और नायब सिंह सैनी को राज्य की कमान सौंपी।

बीजेपी के सामने चुनौती

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 4 अक्टूबर को होनी है। हरियाणा में फिलहाल बीजेपी की सरकार है। उसकी चुनौती राज्य में अपनी सत्ता को बरकरार रखना है। हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में राज्य में विपक्षी मतों के एकजुट होने से बीजेपी की सीट संख्या घटकर 5 रह गई और बाकी सीट कांग्रेस के खाते में चली गईं। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव: कुमारी शैलजा बोलीं- 'मुख्यमंत्री के चेहरे पर आलाकमान का होगा फाइनल फैसला'

Updated 23:50 IST, August 29th 2024