अपडेटेड 31 August 2024 at 19:54 IST
Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब 1 की जगह 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला सामने आया है। अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला सामने आया। EC ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है। अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। बता दें, EC ने ये फैसला बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया।
आयोग ने कहा कि विश्नोई समुदाय ने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है। ऐसे में वोटिंग में कोई बाधा ना हो और लोग वोट देने आ सकें, इसलिए यह फैसला लिया गया। जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव की तारीखों में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के चुनाव की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रिजल्ट की तारीखों में भी हुआ बदलाव
बता दें, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पहले 4 अक्टूबर को रिजल्ट की घोषणा होने वाली थी, लेकिन अब काउंटिंग की तारीखों में भी बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों के चुनावी परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित करने का ऐलान किया है।
तो इसलिए तारीखों में हुआ बदलाव…
EC को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, बीकानेर (राजस्थान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख 01 अक्टूबर 2024 को बदलने के लिए ज्ञापन भेजा गया था। दरअसल, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवार पीढ़ियों से अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में अपने वार्षिक उत्सव के लिए आसोज महीने में अमावस के दौरान राजस्थान में अपने पैतृक गांव मुकाम जाने की एक लंबी परंपरा का पालन करते आ रहे हैं। इस साल, यह 2 अक्टूबर को होगा और सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में रहने वाले हजारों बिश्नोई परिवार 1 अक्टूबर को राजस्थान की सफर पर रहेंगे, ऐसे में वोटिंग करना पाना उनके लिए मुश्किल होगा। इसलिए तारीख में बदलाव किया गया।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 31 August 2024 at 18:40 IST