अपडेटेड 30 September 2024 at 23:00 IST

'सुना था वो आएंगे तूफान लेकर, आए भी और पत्ता भी नहीं हिला', राहुल की हरियाणा रैली पर अनिल विज का तंज

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को लेकर कहा कि सुना था वो आयेंगे तूफान लेकर, वो आए भी और एक पत्ता भी नहीं हिला।

Follow : Google News Icon  
Anil Vij
Anil Vij | Image: PTI

Haryana Assembly Elections : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, नेताओं की बयानों की धार भी और तीखी होती जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के हरियाणा दौरे पर बीजेपी नेता अनिल विज (Anil Vij) ने तंज कसा है।

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को लेकर कहा कि सुना था वो आयेंगे तूफान लेकर, वो आए भी और एक पत्ता भी नहीं हिला। वही राहुल गांधी द्वारा कुमारी सेलजा और भूपेंद्र हुड्डा के हाथ मिलवाले पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि इससे सिद्ध हो गया कि पार्टी में फूट है। दोनों के जबरदस्ती हाथ मिलवाए गए हैं। हम तो शुरू से कहते आ रहे है कि कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है।

अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी जिस भी चुनाव में जाते हैं इनकी अपनी पार्टी की क्लीन स्वीप हो जाती है।

भाजपा सत्ता में लौटी तो मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करूंगा: अनिल विज

बता दें कि बीते दिनों अनिल विज ने कहा था कि राज्य में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद अगर पार्टी सत्ता में लौटती है तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे।

Advertisement

विज ने कहा, ‘‘मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा...हरियाणा के लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं। यहां तक ​​कि अंबाला में भी लोग मुझसे कहते हैं कि मैं सबसे वरिष्ठ हूं, लेकिन मैं मुख्यमंत्री नहीं बना। लोगों की मांग और वरिष्ठता के आधार पर इस बार मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा।’’

अंबाला कैंट से विधायक विज ने कहा, ‘‘पार्टी मुझे मुख्यमंत्री बनाती है या नहीं, यह उस पर निर्भर करता है। लेकिन अगर वह मुझे मुख्यमंत्री बनाती है, तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा।’’

(इनपुट-पीटीआई)

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'बुझे हुए दिये से...', केजरीवाल के 'किंगमेकर' वाले दावे पर अनिल विज ने दिया ऐसा जवाब, हो रही चर्चा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 30 September 2024 at 23:00 IST