sb.scorecardresearch

Published 15:02 IST, October 5th 2024

Haryana-J&K Exit Poll 2024 Live: Republic पर कब और कहां देखें हरियाणा-J&K चुनाव के एग्जिट पोल नतीजे

चुनाव आयोग के अनुसार एग्जिट पोल के नतीजे शाम 6:30 बजे से लाइव हो जाएंगे। एग्जिट पोल की विस्तृत कवरेज रिपब्लिक टीवी (अंग्रेजी) और R भारत (हिंदी) पर देख सकते हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Haryana-J&K Exit Polls Live Streaming
Haryana-J&K Exit Polls Live Streaming | Image: Republic

Haryana-J&K Exit Poll 2024 Live: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी हैं। शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी। मतदान खत्म होते ही हरियाणा के साथ साथ जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू हो जाएंगे। इसमें पार्टियों और नेताओं की जीत-हार का अनुमान लगाया जाएगा।

8 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती होनी है। उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे से यह अंदेशा लग जाएगा कि इस बार सत्ता की चाबी किसके हाथों में आने वाली हैं। चुनाव आयोग के अनुसार एग्जिट पोल के नतीजे शाम 6:30 बजे से लाइव हो जाएंगे। एग्जिट पोल की विस्तृत कवरेज रिपब्लिक टीवी (अंग्रेजी) और R भारत (हिंदी) पर देख सकते हैं।

एग्जिट पोल लाइव स्ट्रीमिंग: कब और कहां देखें

R भारत लाइव टीवी: https://www.republicbharat.com/livetv/
रिपब्लिक टीवी लाइव टीवी: https://www.republicworld.com/livetv/
रिपब्लिक वर्ल्ड यूट्यूब: https://www.youtube.com/@RepublicWorld
R भारत यूट्यूब: https://www.youtube.com/RepublicTVBharat

इसके अलावा, रिपब्लिक भारत एक लाइव ब्लॉग भी चलाएगा, जहां आपको इससे जुड़े हर अपडेट मिलेंगे। रिपब्लिक भारत की हिंदी वेबसाइट https://www.republicbharat.com/ पर सबसे तेज और ताजा अपडेट देखें जा सकते हैं।

हरियाणा में BJP लगाएगी हैट्रिक?

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज (5 अक्टूबर) को मतदान हो रहे हैं। राज्य में एक ही चरण में वोटिंग हुई है। प्रदेश की जनता फैसला कर रही है कि अगले 5 साल कौन हरियाणा की सत्ता संभालेगा? इन चुनावों में BJP और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर हैं। हालांकि दूसरी पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी लड़ाई को दिलचस्प बना रहे हैं। 2014 से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में काबिज है और वह तीसरी बार जीत की आस लगाए बैठी है। तो वहीं इस बार कांग्रेस को उम्मीदें हैं कि वह सत्ता में वापसी करेगी।

BJP , कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) अकेले अपने दम पर हरियाणा चुनाव मैदान में हैं। वहीं, क्षेत्रीय दल इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से समझौता किया है। इसके अलावा जननायक जनता पार्टी (जजपा) का सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण की आजाद समाज पार्टी (आसपा) से गठबंधन है।

जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में हुए मतदान

बात अगर जम्मू-कश्मीर चुनाव की करें तो यहां अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार मतदान हुए। ऐसे में ये चुनाव काफी अहमियत रखते हैं। 3 चरणों में यहां वोटिंग कराई गई। इस दौरान चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए और जम्मू-कश्मीर की जनता ने 'लोकतंत्र के महापर्व' में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में कुल मतदान 63.88 प्रतिशत रहा। इस बार के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है। बीजेपी राज्य में अकेले चुनाव लड़ी है।

Updated 15:02 IST, October 5th 2024