अपडेटेड 24 February 2024 at 13:40 IST
गुजरात की भरूच सीट गई AAP के खाते में, क्या दिग्गज कांग्रेसी अहमद पटेल का परिवार करेगा बगावत?
अहमद पटेल सोनिया गांधी के सबसे विश्वासपात्र नेताओं में गिना जाता था। अहमद पटेल गुजरात की भरूच सीट से 1984 में सांसद भी बने थे।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bharuch Lok Sabha Seat : आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDI Alliance) बना। इसी अलायंस के बैनर तले अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमत हुए हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी INDI गठबंधन के घटक हैं। गठबंधन के तहत गुजरात की भरूच और भावनगर सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में गई हैं। अहम बात ये है कि भरूच में कांग्रेस के नेता इसका लगातार विरोध कर रहे थे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने शनिवार को दिल्ली में AAP नेताओं की मौजूदगी में गठबंधन का ऐलान किया और साथ ही सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बताया। मुकुल वासनिक ने ऐलान करते हुए कहा कि गुजरात में दो सीटों पर आम आदमी पार्टी लड़ेगी, जिसमें भरूच और भावनगर सीट शामिल हैं। जब उनसे भरूच सीट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पार्टियों को हर स्थिति का आकलन करने और सभी से चर्चा करने के बाद निर्णय लेना होता है। इसलिए निर्णय लिया गया है।'
भरूच सीट पर फंसा था पेंच
गुजरात की भरूच लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच पेंच पहले से फंसा था। आम आदमी पार्टी पहले ही अपना उम्मीदवार भरूच में उतार चुकी थी। AAP ने अपने विधायक चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इधर, इस सीट पर फैसल और उनकी बहन मुमताज कांग्रेस की तरफ से टिकट के दावेदार माने जा रहे थे।
Advertisement
अहमद पटेल के बेटे ने दिखाए थे बागी तेवर
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल और बेटी मुमताज पटेल ने पहले से ऐतराज जताया कि ये सीट आम आदमी पार्टी को नहीं दी जानी चाहिए। अहमद पटेल के बेटे फैसल ने यहां तक कह दिया था कि वो AAP प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगे। फैसल ने लिखा, 'यदि अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत भरूच लोकसभा सीट AAP को दी जाती है तो ना तो मैं और ना ही कांग्रेस पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।'
कटा अहमद पटेल के बेटे का पत्ता
अहमद पटेल सोनिया गांधी के सबसे विश्वासपात्र नेताओं में गिना जाता था। अहमद पटेल गुजरात की भरूच सीट से 1984 में सांसद भी बने थे। फिलहाल भरूच सीट से अहमद पटेल के फैमिली मेंबर का ही कांग्रेस ने सत्ता काट दिया है। विरोध के बावजूद कांग्रेस ने अहमद पटेल फैमिली की बात नहीं सुनी है। अब ये लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को मिल चुकी है। ऐसे में भरूच लोकसभा सीट अहमद पटेल की फैमिली के लिए नाक की लड़ाई बन सकती है। आशंकाएं हैं कि अहमद पटेल का परिवार कांग्रेस से भी बगावत कर सकता है।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 24 February 2024 at 13:29 IST