अपडेटेड 7 November 2023 at 12:20 IST

90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षित सीटों का क्या है खेल? जिससे खुलती है सत्ता की चाबी

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में आदिवासी वोटर्स हार और जीत का फैसला करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। 

Follow : Google News Icon  
Chhattisgarh Election/ PC: EC
Chhattisgarh Election/ PC: EC | Image: self

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Election News) के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। 90 सीटे वाले इस राज्य में आज 20 सीटों पर 40 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं और नई सरकार चुनने में अपनी भागीदारी दे रहे हैं। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • हाई प्राेफाइल सीटों पर दिग्‍गजों की साख दांव पर
  • छत्तीसगढ़ में क्या है आरक्षण की स्थिति? 
  • क्यों जरूरी है आदिवासियों का साथ? 

आज (7 नवंबर) के बाद छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान (Chhattisgarh Election) 17 नवंबर को होगा। वहीं, 3 दिसंबर को इन विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे, जिससे ये तय हो जाएगा कि इस बार छत्तीसगढ़ की सत्ता की चाबी किसके हाथों में जाएगी। 

21 सीटें सामान्य और 39 सीटें आरक्षित

इस बीच छत्तीसगढ़ के आरक्षण समीकरण की बात करें तो राज्य में राज्य में 90 सीटों में से 39 सीटें आरक्षित हैं। अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 29 सीटें, तो वहीं 10 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए रिजर्व है। वहीं, 51 सामान्य वर्ग की हैं।

प्रदेश की कुल आबादी में 32 फीसदी आदिवासी वर्ग यानी की अनुसूचित जनजाति से है। छत्तीसगढ़ में 13 फीसदी आबादी एससी यानी की अनुसूचित जाति वर्ग से आती है। वहीं, सबसे बड़ा जनाधार जोकि 47 फीसदी है वह ओबीसी वर्ग से है। 

Advertisement

आदिवासी वोटर्स की अहमियत

ऐसे में छत्तीसगढ़ में आदिवासी वोटर्स हार और जीत का फैसला करने में बेहद ही बड़ी भूमिका निभाते हैं।  आदिवासियों के लिए 29 सीटें आरक्षित हैं। इनको छोड़कर भी कई सीटों पर आदिवासी वोटर्स अहम भूमिका निभाते हैं। साल 2018 चुनाव परिणाम को देखें तो कांग्रेस ने इस दौरान 68 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसमें से बीजेपी को केवल 15 सीटें मिली थी। वहीं, 29 आदिवासी आरक्षित सीटों पर कांग्रेस ने 27 सीटें जीती थीं। यही वजह है कि सभी पार्टियां आदिवासियों को लुभाने के लिए पूरी कोशिश करती हैं। 

223 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर...

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के दक्षिणी क्षेत्र की 20 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक,  20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिला हैं। प्रथम चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से सत्ता में आने वाली है BJP', महादेव ऐप मामले में रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर किया तीखा प्रहार

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 November 2023 at 11:15 IST