पब्लिश्ड 12:52 IST, January 11th 2025
DMK ने इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की
द्रविड़ मुनेत्र कषगम ने पांच फरवरी को होने वाले इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को पूर्व विधायक वी सी चंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया।
इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा | Image:
Social Media
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने पांच फरवरी को होने वाले इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को पूर्व विधायक वी सी चंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ समझौता होने के बाद चेन्नई में जारी एक बयान में उनके नाम की घोषणा की।
यह सीट विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईवीकेएस एलंगोवन के निधन से रिक्त हुई है और इसलिए इस पर उपचुनाव कराया जा रहा है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि वी सी चंद्र कुमार 13 जनवरी को नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
अपडेटेड 12:52 IST, January 11th 2025