sb.scorecardresearch

अपडेटेड 16:59 IST, February 5th 2025

केजरीवाल ने डाल दिया अपने लिए वोट, फिर मनीष सिसोदिया क्यों नहीं कर पाए खुद के लिए मतदान; लिस्ट में हैं और भी कई नेता

Delhi Polls: आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली की जंगपुरा सीट से प्रत्याशी हैं। उसके पहले उन्होंने पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal and Manish Sisodia
Arvind Kejriwal and Manish Sisodia | Image: PTI

Delhi Assembly Elections: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। दिलचस्प ये है कि इस चुनाव में कई सीटें ऐसी है, जहां उम्मीदवार खुद के लिए ही वोट नहीं डाल पाए हैं। इसमें मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल हो गया है। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के चुनाव में अरविंद केजरीवाल के लिए वोट किया है, जबकि अरविंद केजरीवाल ने अपने लिए ही वोट डाला है।

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली की जंगपुरा सीट से प्रत्याशी हैं। उसके पहले उन्होंने पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि मनीष सिसोदिया नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं। मसलन सिसोदिया ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर जाकर वोट दिया, जहां से अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार हैं। मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। इसी पोलिंग बूथ पर अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ वोट डालने गए, जो उनके खुद के लिए था।

वो कैंडिडेट, जो दिल्ली चुनाव में खुद के लिए नहीं कर पाए वोट

वैसे इस लिस्ट में सिर्फ मनीष सिसोदिया ही नहीं हैं, बल्कि कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जो अपने लिए खुद वोट नहीं डाल पाए हैं। रमेश बिधूड़ी कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी हैं, लेकिन वो तुगलकाबाद क्षेत्र से मतदाता हैं। इसी तरह कालकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने दूसरे विधानसभा क्षेत्र मादीपुर में जाकर वोट डाला है। कपिल मिश्रा करावल नगर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वो घोंडा विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं। करोलबाग के बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत गौतम ने अपना वोट कोंडली में जाकर दूसरे प्रत्याशी को डाला है।

संगम विहार से बीजेपी प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी भी अपने लिए वोट नहीं कर पाए हैं, क्यों वो देवली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं। संगम विहार के कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष चौधरी भी तुलगकाबाद के मतदाता होने पर खुद के लिए वोट नहीं डाल पाए हैं। इस लिस्ट में मुस्तफाबाद से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट हैं, जो करावल नगर के वोटर हैं। सदर बाजार से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल भारद्वाज दूसरे प्रत्याशी को वोट करके आए हैं, क्योंकि उनका वोट वजीरपुर से है। कर्म सिंह कर्मा सुल्तानपुर माजरा से बीजेपी प्रत्याशी हैं, लेकिन उनका वोट रिठाला में है। लिहाजा वो खुद को वोट नहीं दे पाए। देवली सीट से चुनाव लड़ने वाले दीपक तंवर भी अपना वोट खुद के लिए नहीं डाल पाए, क्योंकि इनका वोट अंबेडकर नगर क्षेत्र में आता है।

दिल्ली के चुनाव में 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 1.5 करोड़ से ज्यादा मतदाता दिल्ली में इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला लिख रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के लिए ये चुनाव बेहद अहम हैं, क्योंकि AAP अगले कार्यकाल के लिए अपनी सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है, जबकि बीजेपी करीब 27 साल बाद फिर से सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है। 15 साल तक राज्य पर राज करने वाली कांग्रेस को 2015 और 2020 के चुनावों में एक सीट भी पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इस चुनाव में पार्टी वापसी की उम्मीद कर रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के जंगपुरा में हंगामा, सिसोदिया के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे

पब्लिश्ड 15:28 IST, February 5th 2025