अपडेटेड 10 February 2025 at 14:44 IST

दिल्ली में ये क्या हुआ... अरविंद केजरीवाल को मिलने जा रही है एक और हार? अब राजधानी में दौड़ेगी BJP की ट्रिपल इंजन सरकार

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की जनता ने जनादेश देकर सत्ता में बैठाया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Election Results
दिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराया. | Image: PTI

Delhi Elections: अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिल्ली में एक और हार मिल सकती है। पहले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारकर आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो चुकी है। इसका असर अब ये होने वाला है कि दिल्ली नगर निगम में भी भारतीय जनता पार्टी बाजी मार ले जाएगी। वो इसलिए है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महापौर और उप महापौर के चुनाव को लेकर समीकरण बदल चुके हैं।

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की जनता ने जनादेश देकर सत्ता में बैठाया है, जबकि जनता की अदालत में जाने वाले अरविंद केजरीवाल नतीजों के बाद बेईमान साबित हो गए हैं। तकरीबन 12 साल के बाद आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता से हटना पड़ गया है। अगले कुछ महीनों में आम आदमी पार्टी को महापौर और उप महापौर में भी हार मिल सकती है।

दिल्ली में बीजेपी मार लेगी एक और बाजी?

इसका गुणा-गणित पूरा समझा देते हैं। दिल्ली चुनाव में बीजेपी के 8 पार्षद अब विधायक चुने गए हैं ऐसे में नगर निगम में 120 की पार्षदों की संख्या घटकर 112 हो गई है, लेकिन 8 पार्षदों के विधायक बनने से महापौर चुनाव में बीजेपी के वोट बढ़े हैं।

इसको ऐसे समझिए कि बीजेपी के 120 में से 8 पार्षद विधायक बने तो 112 पार्षद बागी रह गए। यहां अब 13 बीजेपी विधायक और 7 सांसदों को मिलाकर संख्या 132 पहुंच गई है। आम आदमी पार्टी का गणित 122 में से 3 पार्षद विधायक बन गए। ऐसे में बचे 118 पार्षदों के साथ 3 राज्यसभा सांसद और एक विधायक को जोड़कर उसका संख्याबल 122 बैठता है, जो बीजेपी से 10 वोट कम है। हालांकि यहां मान लिया जाए कि यदि कांग्रेस के 8 पार्षद आम आदमी पार्टी को समर्थन करते हैं, तब भी 130 ही होंगे। ऐसे में महापौर चुनाव में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है।

Advertisement

दिल्ली में BJP का डबल नहीं, होगा ट्रिपल इंजन!

संख्याबल के हिसाब से अप्रैल में होने वाले महापौर और उप महापौर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बिना किसी तोड़फोड़ के बाजी मार ले जाएगी। केंद्र में बीजेपी की सरकार है, अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव भी बीजेपी जीत चुकी है और महापौर चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यहां ट्रिपल धमाका होगा। मतलब ये कि इससे दिल्ली में डबल नहीं, बल्कि बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार होगी।

यह भी पढ़ें: क्या होता है जमानत जब्त? दिल्ली चुनाव में 80% उम्मीदवार नहीं बचा पाए

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 14:44 IST