अपडेटेड 26 December 2024 at 16:39 IST
Delhi News: दिल्ली में संदीप दीक्षित ने कर दिया ऐसा काम, AAP और कांग्रेस में विवाद बढ़ना तय
Delhi Elections: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना की शिकायत की।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Delhi Elections: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से आम आदमी पार्टी (आप) की ‘महिला सम्मान’ योजना की शिकायत करते हुए दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर रही है। दीक्षित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आप के कार्यकर्ता महिलाओं से एक ऐसी योजना के लिए फॉर्म भरवाकर उनके फोन नंबर और पते जुटा रहे हैं, जो वास्तव में अस्तित्व में ही नहीं है। दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘महिला सम्मान योजना’ पहले से ही लागू है, जो सच नहीं है।
दीक्षित ने कहा, ‘‘कोई भी राजनीतिक दल कुछ भी वादा कर सकता है। अगर उन्होंने कहा होता कि वे चुनाव जीतने पर 2,100 रुपये देंगे, तो कोई मुद्दा नहीं था। लेकिन उन्होंने कहा कि 1,000 रुपये की योजना चल रही है और वे इसके तहत राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये कर देंगे। वे आपसे (महिलाओं से) इस योजना के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं।’’
दिल्ली सरकार के दो विभाग ने बुधवार को कहा था कि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है। विभागों ने कहा कि इस योजना के लिए जो जानकारी जुटाई जा रही है, वह धोखाधड़ी का मामला है। उन्होंने कहा कि वे महिलाओं से फोन नंबर और पते एकत्र कर रहे हैं। दीक्षित ने कहा, ‘‘अगर ये धोखाधड़ी का मामला है तो इसकी जांच होनी चाहिए और इस धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले दो लोगों, आतिशी और केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। सभी आप कार्यकर्ताओं को (सूचना एकत्र करने से) रोका जाना चाहिए और दिल्ली पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं हो।’’
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को सार्वजनिक नोटिस जारी कर सत्तारूढ़ आप की महिलाओं को 2,100 रुपये देने तथा बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देने संबंधी योजनाओं से खुद को अलग कर लिया, जिससे विधानसभा चुनाव से पहले नया विवाद खड़ा हो गया। दोनों विभागों ने लोगों को आगाह किया कि ‘‘अस्तित्वहीन’’ योजनाओं में पंजीकरण के नाम पर किसी से भी व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करें और कहा कि किसी भी निजी व्यक्ति या राजनीतिक दल द्वारा इस तरह के फॉर्म भरवाना या जानकारी एकत्र करना ‘‘धोखाधड़ी और अनधिकृत’’ है।
Advertisement
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 26 December 2024 at 16:38 IST