अपडेटेड 10 December 2024 at 13:57 IST
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट तो भड़के कपिल मिश्रा, कहा- अंजाम तुम्हारी...
AIMIM ने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया। इस पर कपिल मिश्रा ने ओवैसी पर निशाना साधा है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Kapil Mishra attack Owaisi: दिल्ली के चुनावी रण में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी उतर गई है। मुस्तफाबाद सीट से AIMIM ने दिल्ली दंगों को आरोपी ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा, जिस पर हंगामा शुरू होता नजर आ रहा है। BJP के नेताओं ने इसको लेकर ओवैसी को घेरना चालू कर दिया है।
कपिल मिश्रा ने ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ओवैसी का हाथ IB ऑफिसर अंकित शर्मा के हत्यारों के साथ है।
ओवैसी पर बरसे कपिल मिश्रा
BJP नेता कपिल मिश्रा ने लिखा, "जिसके घर से बम मिलें, पत्थर मिलें, जिसने दिल्ली में सैकड़ो हिंदुओं को मारने की कोशिश की, जिसने IB ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या करवाई... ऐसे ताहिर हुसैन को चुनाव लड़वाना दिल्ली के हिंदुओं को चुनौती देने की कोशिश है। ओवैसी ये याद रखना कि दिल्ली में अगर ताहिर हुसैन के नाम पर दोबारा दंगे करने की कोशिश की तो अंजाम तुम्हारी सात पीढ़ियां याद रखेंगी।"
AIMIM ने ताहिर हुसैन को दिया चुनाव लड़ने का टिकट
ताहिर हुसैन की पत्नी शमा और बेटा शादाब ने आज (10 दिसंबर) AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद ओवैसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट कर लिखा, "ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्य और समर्थक आज मुझसे मिले और पार्टी में शामिल हुए।"
Advertisement
अब भी जेल में हैं ताहिर हुसैन
ताहिर हुसैन साल 2020 में हुए दिल्ली दंगों के आरोपी हैं। कोर्ट ने एक मामले में उन्हें मई में ही जमानत दे दी थी। इसके बाद भी ताहिर अब भी सलाखों के पीछे ही हैं, क्योंकि उन पर कई मामले चल रहे हैं। पुलिस की चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दंगों का मास्टर माइंड बताया गया था।
ताहिर आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि, दंगों में नाम आने के बाद AAP ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 December 2024 at 13:57 IST