अपडेटेड 28 January 2025 at 21:50 IST
'बहादुरी पर ज्ञान ना दें तो अच्छा है...', केजरीवाल ने राहुल गांधी को दिलाई नेशनल हेराल्ड की याद, कहा- हमें सब बहादुरी पता है
Delhi Elections 2025: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों INDI गठबंधन के घटक दल हैं। राहुल गांधी ने ओखला में कहा कि अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री मोदी से डरते हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Rahul Gandhi On Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) को हराने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) कांग्रेस के INDI गठबंधन में शामिल हो गई थी। अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बीच तू-तू... मैं-मैं... शुरू हो गई है।
दिल्ली में राजनीति ने अपने रंग दिखना शुरु कर दिया है। कांग्रेस और AAP जमकर एक दूसरे की बखिया उधेड़ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि साफ-सुथरी राजनीति की बात करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया और वह ‘शीशमहल’ में रहने लगे।
केजरीवाल ने दिलाई नेशनल हेराल्ड की याद
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों INDI गठबंधन के घटक दल हैं। दोनों ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था और अब विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने ओखला विधानसभा क्षेत्र की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरते हैं।
राहुल गांधी के इस बयान पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा- "मोदी जी तो शराब घटोले जैसा फर्जी केस बनाकर भी लोगों को जेल में डाल देते हैं। आप और आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट केस में अभी तक गिरफ्तार क्यो नहीं हुए? रॉबर्ट वाडरा को बीजेपी से क्लीन चिट कैसे मिल गई? डर और बहादुरी पर ज्ञान ना ही दें तो अच्छा है। देश जानता है कौन कायर है और कौन बहादुर।"
Advertisement
राहुल गांधी ने केजरीवाल को बताया बेईमान
राहुल गांधी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘अब वह बिजली का खम्भा भूल गए, जन लोकपाल भूल गए और छोटी गाड़ी भूल गए...यह शीशमहल वाली राजनीति है। केजरीवाल जी अपने आप को ईमानदारी का प्रमाणपत्र दे रहे हैं। जो बेईमान होता है वो अपने आपको प्रमाणपत्र नहीं देता है। ईमानदार को जनता प्रमाणपत्र देती है। आपने (केजरीवाल ने) ईमानदारी की राजनीति नहीं की।’’
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया। उन्होंने 2020 के दिल्ली दंगों का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा कि जब अल्पसंख्यकों को केजरीवाल की जरूरत थी, तो वह साथ नहीं खड़े थे। इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पटपड़गंज की चुनावी सभा में भी केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने आप संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली को बदल देंगे। जब गरीबों को जरूरत पड़ी, तो कहीं नहीं दिखे। जब दिल्ली में हिंसा हुई, तो वह कहीं नहीं दिखे।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 January 2025 at 21:42 IST