अपडेटेड 26 January 2025 at 19:42 IST

दिल्ली चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 25 जनवरी तक 700 से अधिक मामले दर्ज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के अब तक 700 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Election Commission of India ECI
Photo of ECI building | Image: PTI/Representative

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के अब तक 700 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। ये मामले सात जनवरी को आचार संहिता के लागू होने से लेकर 25 जनवरी के बीच दर्ज किए गए।

एक बयान के अनुसार, इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत कुल 21,841 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

चुनाव से पहले, पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियारों, शराब और मादक पदार्थ तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है। बयान में कहा गया कि दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर आचार संहिता उल्लंघन के 718 मामले दर्ज किए हैं और 348 अवैध हथियार और 439 कारतूस जब्त किए हैं।

दिल्ली पुलिस ने 1.7 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 57,504 लीटर शराब, 72 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 155.08 किलोग्राम मादक पदार्थ और 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन भी जब्त किए हैं। बयान में कहा गया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 6.19 करोड़ रुपये और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की है।

Advertisement

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए केजरीवाल कल कर सकते है AAP का मेनिफेस्टो जारी

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 January 2025 at 19:42 IST