अपडेटेड 12 January 2025 at 23:46 IST

कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर बेरोजगार युवाओं को 8,500 रुपये देने का वादा किया

कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवक को एक वर्ष तक हर महीने 8,500 रुपये देने का रविवार को वादा किया।

Follow : Google News Icon  
Tonk MLA Sachin Pilot
सचिन पायलट | Image: PTI

कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवक को एक वर्ष तक हर महीने 8,500 रुपये देने का रविवार को वादा किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा घोषित यह तीसरा प्रमुख चुनावी वादा है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव सचिन पायलट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वित्तीय सहायता ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत प्रदान की जाएगी और यह सहायता मुफ्त में नहीं है।

पायलट ने कहा, ‘‘हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे, जो किसी कंपनी, कारखाने या संगठन में अपना कौशल दिखा सकते हैं। इन कंपनियों के जरिए उन्हें ये पैसे मिलेंगे। यह कोई ऐसी योजना नहीं है, जिसके तहत घर बैठे पैसे मिल जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सहायता सिर्फ वित्तीय नहीं होगी। हम कोशिश करेंगे कि लोगों को उन क्षेत्रों में लगाया जाए जहां उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है... ताकि वे... अपने कौशल को बेहतर कर सकें।’’

BJP-AAP पर कांग्रेस ने लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले 11 वर्षों में युवाओं की पूरी तरह से अनदेखी की है, जब वे क्रमशः ‘‘राज महल’’ और ‘‘शीश महल’’ बनाने में व्यस्त थे। संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव और पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष वरुण चौधरी भी मौजूद थे।

Advertisement

पायलट ने कहा, ‘‘हम उन्हें कंपनियों या कारखानों में काम करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और उनकी मदद करेंगे। इसलिए हम कंपनियों के माध्यम से उन्हें यह धनराशि देने की कोशिश करेंगे। यह घर बैठे लोगों को भत्ता देने की योजना नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह एक गारंटी है कि यदि कोई ऐसा व्यक्ति है, जो किसी कारखाने या कंपनी में काम करने में सक्षम नहीं है, तो हम उसका खर्च उठाने को तैयार हैं। यह एक साल के लिए प्रोत्साहन है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें।’’

पायलट ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है। स्वामी विवेकानंद की जयंती को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

Advertisement

संवाददाता सम्मेलन के दौरान इन नेताओं ने योजना का पोस्टर भी जारी किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि पांच फरवरी को लोग कांग्रेस को राष्ट्रीय राजधानी में अच्छे बहुमत के साथ सेवा करने का मौका देंगे।’’ यादव ने कहा कि कांग्रेस का यह कदम युवाओं के जीवन को दिशा देगा, क्योंकि पिछले 11 वर्षों में लोगों ने केवल “एकाधिकार, महंगाई और भ्रष्टाचार” देखा है और युवाओं को कोई नौकरी नहीं दी गई। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार ने दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बना दिया था, लेकिन अब अराजकता और बेरोजगारी का बोलबाला है। जब कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो लोगों की सभी जरूरतें पूरी की जाएंगी।’’

कांग्रेस ने छह जनवरी को ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की थी, जिसमें सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है। पार्टी ने आठ जनवरी को ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की थी, जिसके तहत उसने सत्ता में आने पर दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होना है और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 12 January 2025 at 23:46 IST