अपडेटेड 10 January 2025 at 10:45 IST

85 इंच के 10 TV, एक की कीमत 10.57 लाख...दिल्ली में शीशमहल पर फंस गए केजरीवाल, BJP नेता दिखा रहे सबूत!

बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में हुए तथाकथित घोटाले का एल्गोरिदम समझाया है, जिसके लिए उन्होंने एक तथाकथित दस्तावेज भी साझा किया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi CM house row
Delhi CM house row | Image: ANI/PTI

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनावों के बीच अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बुरी तरह फंसी हुई है। खासकर दिल्ली का मुख्यमंत्री आवास, जिसे विरोधी दल 'शीशमहल' कहते हैं, उसको लेकर केजरीवाल विरोधियों के निशाने पर हैं। इसी तरह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में चुनौती देने वाले नई दिल्ली सीट से बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा कुछ तथाकथित सबूत दिखाकर आम आदमी पार्टी को घेर रहे हैं।

दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास हुए तथाकथित घोटाले का एल्गोरिदम समझा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने एक तथाकथित दस्तावेज भी साझा किया है। इसके जरिए प्रवेश वर्मा 'X' पर लिखते हैं- 'ये कागजात चीख-चीख कर प्रमाणित कर रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने आलीशान शीशमहल में जो 85 इंच के 10 टेलीविजन लगवाए थे उनका पूरा पैसा पीडब्ल्यूडी विभाग ने दिया था। एक टेलीविजन की कीमत 10 लाख 57 हजार बताई है, मगर यही टेलीविजन साल 2021 में 4 लाख रूपये में बाजार में आसानी से मिल रहा था।'

10 टीवी खरीदने में ही 60 लाख का घोटाला- प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा आगे लिखते हैं- 'हरेक टेलीविजन की खरीद पर अरविंद केजरीवाल ने 6 लाख से अधिक का कमीशन बनाकर अपनी तिजोरी में भरा। महाभ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल ने 60 लाख से अधिक रुपये का घोटाला तो सिर्फ 10 टेलीविजनों की खरीद फरोख्त में कर दिया। खुद को ईमानदार कहने वाले अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की सच्चाई शीशे की तरफ साफ है और सबूतों के साथ जनता के सामने है। ये ब्लू वैगन-आर में बैठकर आम आदमी कहकर सत्ता में आए थे, आज आम दुकान पर जो टीवी नहीं मिल रहा वो लगवा रहे हैं।'

शीशमहल को लेकर बीजेपी ने जारी किया वीडियो

इसके पहले बीजेपी ने बुधवार को वीडियो शेयर करते हुए कहा कि केजरीवाल शीशमहल में अपनी अय्याशी के लिए सामान जुटाने में व्यस्त थे, जबकि राष्ट्रीय राजधानी कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त थी। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दो कमरों के घर में रहने के अपने पुराने वादे से मुकरने और सत्ता में आते ही 'लूट का अड्डा' बनाने का आरोप लगाया।

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट में लिखा गया, 'एक समय था जब वीआईपी संस्कृति को खत्म करने के बड़े-बड़े वादे किए जाते थे। एक व्यक्ति राजनीति में आया और जनता ने उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर उसे सत्ता का ताज पहना दिया। लेकिन सत्ता में आते ही उसने जनता का भरोसा तोड़ दिया। उसे आम आदमी मानने वाले सभी लोग शर्मिंदा हो गए। आम आदमी की बात करते-करते उसने खुद को खास बना लिया और अपने लिए तमाम सुख-सुविधाएं जुटा लीं। आम आदमी की आड़ में छिपे इस पाखंड की सच्चाई उजागर हो गई है।' पोस्ट में आगे लिखा गया- 'कभी बंगला लेने के खिलाफ बोलने वाले केजरीवाल ने जनता की गाढ़ी कमाई से 52 करोड़ का महल बनवाया। भाजपा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आवास में 5 करोड़ के रिमोट कंट्रोल वाले पर्दे, 1 करोड़ की रेलिंग, 70 लाख के स्वचालित दरवाजे, 65 लाख के टीवी, 30 लाख के रिमोट कंट्रोल वाली लाइटें, 9 लाख का फ्रिज और 4 लाख की मसाज चेयर है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी घोषणापत्र समिति ने महिलाओं को भत्ता और फ्री बिजली देने की सिफारिश की

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 10 January 2025 at 09:43 IST