पब्लिश्ड 09:22 IST, January 11th 2025
Delhi Assembly Election: BJP आज जारी करेगी दूसरी लिस्ट! महिला उम्मीदवारों सहित इन दिग्गजों के नाम पर चर्चा
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी आज, शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी बिगुल बज गया है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुटी है। इधर बीजेपी में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को लेकर मंथन जारी है। आज,11 जनवरी को BJP की दूसरी लिस्ट आने की संभावना है, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। दूसरी लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम की चर्चा में है जिनमें कई महिला उम्मीदवार के भी नाम शामिल हैं।
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी आज, शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। इससे पहले शुक्रवार को उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर घंटों तक बैठक चली। मगर देर शाम तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं हुआ। ऐसे में खबर है कि शनिवार को एक बार फिर से कोर ग्रुप बैठक हो सकती है, जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है।
अब तक 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी 29 सीटों पर कैंडिडेट उतार चुकी है और अब बाकी 41 उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है। शुक्रवार को नड्डा के आवास पर हुई बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए है। उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने में पार्टी के आलाकमान लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कई महिला उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई है।
दूसरी लिस्ट में इन उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी होने वाली बीजेपी की दूसरी लिस्ट में लगभग 10 महिला उम्मीदवारों का नाम शामिल हो सकता है। वहीं, उम्मीदवारों की पहली सूची में दो महिलाएं शामिल थीं। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में मीनाक्षी लेखी के नाम पर चर्चा हुई है। पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी की संभावित उम्मीदवारी भी शामिल है। वहीं, नूपुर शर्मा के नाम पर सस्पेंस बरकरार है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को
बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में टिकट बंटवारे पर भी सोच समझकर पार्टी फैसला रहा है। सूत्रों के मुताबिक दूसरी लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है। मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन, कपिल शर्मा जैसे कई दिग्गजों को दूसरी लिस्ट में जगह दी जा सकती है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव एक चरण में 5 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।
अपडेटेड 09:30 IST, January 11th 2025