अपडेटेड 9 January 2025 at 22:20 IST

अरविंद केजरीवाल के UP-बिहार वाले बयान पर भड़के जेपी नड्डा, बोले- 'सता रहा हार का डर', पुरानी Video की शेयर

दिल्ली चुनाव से पहले आप और भाजपा आमने-सामने आ गई है। अरविंद केजरीवाल के UP-बिहार वाले कमेंट पर जेपी नड्डा ने निशाना साधा।

Follow : Google News Icon  
JP Nadda
जेपी नड्डा | Image: PTI/File

Delhi Election AAP vs BJP : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सियासी हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, इसे लेकर उन्होंने आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा भी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के डर से वह उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गए हैं।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोगों ने मतदाता सूची में 13,000 नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है और अपने पक्ष में मतदान को प्रभावित करने के लिए 5,500 मतदाता प्रविष्टियों को रद्द करने की मांग की है।

जेपी नड्डा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

जेपी नड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पिछले 10 साल से दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ाकर लूट मचा रहे अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा तो बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई-बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गये।"

दिल्ली की जनता सत्ता से उखाड़कर देगी जवाब: जेपी नड्डा

उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने यूपी-बिहार के हमारे लोगों को फर्जी वोटर कह कर उनका अपमान किया है। दिल्ली की जनता सत्ता से उखाड़कर उन्हें इसका जवाब जरूर देगी।" इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने इस पोस्ट के साथ केजरीवाल के दो वीडियो भी साझा किए।

Advertisement

जेपी नड्डा ने शेयर किए केजरीवाल के वीडियो

केंद्रीय मंत्री ने जो वीडियो साझा की है, उनमें से एक में केजरीवाल मीडिया से बातचीत में यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि पिछले 15 दिन में 13,000 वोट बनने के आवेदन आए हैं। जाहिर तौर यह यूपी और बिहार से ला-लाकर...यूपी, आसपास के राज्यों से ला-लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं ये लोग।

जेपी नड्डा के दूसरी वीडियो में क्या है?

जेपी नड्डा की ओर से साझा किया गया दूसरा वीडियो पुराना है, जिसमें केजरीवाल को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बिहार से एक आदमी 500 रुपये का टिकट लेता है, दिल्ली में आता है और अस्पताल में पांच लाख रुपये का ऑपरेशन फ्री में करवाकर चला जाता है।

Advertisement

‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’: जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष ने इस पोस्ट के साथ हैशटेग ‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ का भी इस्तेमाल किया। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों ‘आप’ की तुलना आपदा से की थी और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था।

इसे भी पढ़ें: Delhi Elections: दिल्ली CM आतिशी ने खटखटाया EC का दरवाजा, प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात; प्रवेश वर्मा के घर रेड करने की मांग

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 9 January 2025 at 22:07 IST