अपडेटेड 14 January 2025 at 13:07 IST

Delhi Elections: AAP के लिए खुशखबरी! अवध ओझा के लिए पटपड़गंज से चुनाव लड़ने का रास्ता साफ, कहां फंसा था पेच?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज से AAP उम्मीदवार अवध ओझा के लिए राहत भरी खबर आई। आखिरकार उनका वोटर ID कार्ड ट्रांसफर करने मामला सुलझ गया है।

Follow : Google News Icon  
Awadh Ojha
Awadh Ojha | Image: @AamAadmiParty

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी दल अपनी-अपनी राजनीतिक तैयारों के साथ पूरे जोश से मैदान में है। प्रचार-प्रसार के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए एक अच्छी खबर आई। शिक्षक से राजनेता बने अवध ओझा (Avadh Ojha) के लिए पटपड़गंज से चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया। चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोटर ID कार्ड ट्रांसफर करने की अनुमति दे दी है।

दिल्ली चुनाव से ही UPSC के फेमस टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया है। AAP में शामिल होने वाले अवध ओझा को मनीष सिसोदिया की सीट पपटपड़गंज से टिकट दिया गया है। मगर सोमवार को ओझा के चुनाव लड़ने पर संकट के बादल छा गए थे। दरअसल में AAP के उम्मीदवार अवध ओक्षा का वोटर ID कार्ड ट्रांसफर नहीं हो पा रहा था जिससे उनके नामांकन दाखिल करने में समस्या आ रही थी।

केजरीवाल ने लगाया था चुनाव आयोग पर आरोप

AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने भी बीते दिनों इसे लेकर चुनाव आयोग पर आरोप भी लगाया था। आप प्रमुख ने दावा किया कि ओझा ने ग्रेटर नोएडा से दिल्ली में ‘वोट स्थानांतरित’ करने के लिए सात जनवरी को अपना फार्म आठ दाखिल किया था। सात जनवरी ‘वोट स्थानांतरित’ करने के लिए फॉर्म आठ जमा करने की अंतिम तिथि थी, लेकिन दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश के जरिए अंतिम तिथि को बदलकर छह जनवरी कर दिया।

अवध ओझा का वोटर ID कार्ड हुआ ट्रांसफर

केजरीवाल ने यहां तक आरोप लगा दिया कि यह कानून के विरुद्ध है और संदेह जताया कि इस कदम का उद्देश्य ओझा को चुनाव लड़ने से जानबूझकर रोकना है। मगर बाद में अरविंद केजरीवाल ने ही ये जानकारी दी कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोटर ID कार्ड ट्रांसफर करने की अनुमति दे दी है। चुनाव आयोग ने सोमवार को अवध ओझा का नाम ग्रेटर नोएडा की मतदाता सूची से दिल्ली ट्रांसफर करने की अनुमति दे दी। इस कदम से अवध ओझा के नामांकन का रास्ता भी साफ हो गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'लाइन राहुल पर बोली, जवाब BJP से...', केजरीवाल क्यों लेने लगे मजे?

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 January 2025 at 13:03 IST