अपडेटेड 16 January 2025 at 21:57 IST
BIG BREAKING: शाहदरा से संजय गोयल तो वजीरपुर से पूनम शर्मा... BJP की चौथी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी ने चुनावी मैदान में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी ने चुनावी मैदान में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस सूची में नए चेहरों और अनुभवी नेताओं का तालमेल देखने को मिला है। चौथी सूची में किन दावेदारों को मौका मिला और इससे बीजेपी की चुनावी योजना कैसी दिख रही है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
BJP ने चौथी लिस्ट में 9 सीटों के उम्मीदवार तय किए हैं। आप नेता और ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज के खिलाफ महिला को मौका दिया है। बीजेपी की तरफ से शिखा राय सौरभ भारद्वाज को चुनावी मैदान में टक्कर देंगी। वहीं बाकी सीटों की बात करें तो उनके उम्मीदवारों के नाम ये हैं। पार्टी ने बवाना से रविंद्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ट और गोकुलपुर से प्रवीण निमेष को टिकट दी है।
BJP के 68 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
इस तरह बीजेपी ने अपनी इन 4 लिस्ट में कुल 68 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि जिन 2 सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई है, वहां सहयोगी अपने उम्मीदवार उतारने वाले हैं। इसलिए उनके लिए ये सीटें छोड़ी हैं। AAP को घेरने के लिए ग्रेटर कैलाश से एक तरफ शिखा राय हैं, तो वहीं बाबरपुर सीट से आप के दिग्गज नेता और दिल्ली अध्यक्ष गोपाल राय के खिलाफ अनिल वशिष्ठ हैं। इससे पहले पार्टी ने विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की थी। इसके लिए पार्टी ने 40 बड़े नेताओं को लिस्ट में जगह दी थी।
हाईप्रोफाइल उम्मीदवारों ने किया नामांकन
5 फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी जोरों पर हैं। हाईप्रोफाइल उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं। इसमें मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, कपिल मिश्रा से लेकर ताहिर हुसैन शामिल हैं। केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप चौथी बार जीत की तैयारी में जुटी हुई है। इसके साथ बाकी पार्टियां भी अपनी वापसी की कोशिश में हैं। इस त्रिकोणीय मुकाबले में किसकी जीत और किसकी हार होगी, इसका पता 8 फरवरी को चल जाएगा।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 16 January 2025 at 15:35 IST