sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 17:36 IST, February 1st 2025

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, 8 विधायक और एक पार्षद BJP में शामिल

दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले AAP के 8 विधायकों ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दिया था। अब उन्होंने BJP का दामन थाम लिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
8 MLAs and one councilor join BJP
8 विधायक और एक पार्षद BJP में शामिल | Image: Video Grab

Delhi elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देकर 8 विधायक और एक पार्षद भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) में शामिल हो गए हैं। ये विधायक चुनाव में टिकट न दिए जाने से नाराज थे, कुछ विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे साझा कर भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर AAP पर निशाना साधा था। 

बीजेपी में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के बागी विधायकों ने एक दिन पहले ही AAP से इस्तीफा दिया है। BJP में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के 8 बागी विधायक के साथ एक पार्षद भी शामिल है। इस्तीफा देने वाले आप विधायकों में-

  1. भावना गौड़ (पालम)
  2. नरेश यादव (महरौली)
  3. रोहित मेहर लिया (त्रिलोकपुरी) 
  4. पवन शर्मा (आदर्श नगर)
  5. बी.एस जून (बिजवासन) 
  6. राजेश ऋषि (जनकपुरी)
  7. गिरीश सोनी (मादीपुर)
  8. मदनलाल (कस्तूरबा नगर)

'आपदा से मुक्त होगी दिल्ली'

8 विधायकों और एक पार्षद के साथ AAP के कई कार्यकर्ता BJP में शामिल हुए हैं। BJP में सभी विधायकों को दिल्ली बीजेपी इलेक्शन इंचार्ज बैजयंत जय पांडा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर बैजयंत जय पांडा ने कहा- आपदा से मुक्ति पाकर यह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए है, अब दिल्ली की बारी है आपदा से मुक्ति पाने की।

16 मौजूदा विधायकों के कटे टिकट

आम आदमी पार्टी ने 5 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अपने 16 मौजूदा विधायकों की जगह नए चेहरे उतारे हैं। नरेश यादव को पहले AAP ने महरौली से टिकट दिया था, लेकिन दिसंबर में पंजाब की एक अदालत द्वारा कुरान की बेअदबी के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद महेंद्र चौधरी को टिकट दे दिया गया था। नरेश यादव 2015 से महरौली के विधायक हैं।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

ये भी पढ़ें:  Budget Tax Calculation: सीतारमण के ऐलान से 15, 20, 25 लाख कमाने वालों को भी बंपर फायदा, इस कैलकुलेशन से समझिए कितनी होगी बचत

अपडेटेड 18:02 IST, February 1st 2025