अपडेटेड 5 December 2024 at 10:31 IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP की जीत को लेकर बैजयंत जय पांडा ने जताई उम्मीद, बोले- 'इस बार संभावना.'

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर आत्मविश्वास जताया।

Follow : Google News Icon  
बैजयंत जय पांडा
बैजयंत जय पांडा | Image: @PandaJay

Delhi Assembly Elections 2025: BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर आत्मविश्वास जताया। पांडा ने कहा, 'इस बार जीत की संभावना बहुत अच्छी है, इसे पक्का करना है।' बैठक में पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें खासकर जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर जोर दिया गया। पांडा ने बताया कि अब से दिल्ली में बीजेपी के होर्डिंग्स और विज्ञापनों देखने को मिलेंगे और पार्टी के कई महत्वपूर्ण अभियान भी शुरू होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली की जनता बीजेपी की सरकार बनाने के लिए तैयार है और इस बार चुनावी परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे। 

महिलाओं पर फोकस कर रही BJP 

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने अभियान को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए बीजेपी अब महिलाओं पर फोकस कर रही है। बीजेपी स्टेट यूनिट ने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर कहा है कि अगर वह राजधानी में सत्ता में आती है तो मध्य प्रदेश में लाडली बहना और महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना जैसी योजना दिल्ली में भी लाने पर विचार किया जाएगा। इस साल की शुरुआत में बजट के दौरान आप ने भी एक महत्वपूर्ण चुनावी वादे के रूप में राजधानी में पात्र महिला लाभार्थियों को 1,000 रुपये मासिक भुगतान की घोषणा की थी।

सूत्रों ने बताया कि यह सुझाव पिछले हफ्ते हुई पार्टी की संगठनात्मक और चुनाव प्रबंधन समितियों की बैठक का हिस्सा था और इसे पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को बता दिया गया। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी का घोषणापत्र दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में घोषित किया जा सकता है।

दिल्ली सरकार ने की थी महिला लाभार्थियों को 1,000 रुपये मासिक भुगतान की घोषणा 

दिल्ली सरकार ने मार्च में अपने 2024-25 के बजट में पहली बार महिला सम्मान राशि योजना की घोषणा की थी, जिसमें इसके लिए 76,000 करोड़ रुपये के बजट में से 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। उस समय नेताओं ने कहा था कि योजना के तहत पहला भुगतान सितंबर या अक्टूबर में किया जाएगा। हालांकि, दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के कारण योजना ठप हो गई थी। लेकिन अब योजना का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है, वहीं अभी तक मंत्रिपरिषद ने इसे मंजूरी नहीं दी है। वहीं, दूसरी ओर कहा जाता है कि लाडकी बहिन योजना ने महाराष्ट्र में BJP-NCP- शिवसेना महायुति गठबंधन की विधानसभा जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : लॉरेंस के नाम पर सलमान को धमकी देने वाला जूनियर आर्टिस्ट गिरफ्तार

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 5 December 2024 at 08:18 IST