अपडेटेड 9 February 2025 at 16:27 IST
दिल्ली के चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी में बैठकों का दौर, अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को बुलाया
अरविंद केजरीवाल के आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई है। अरविंद केजरीवाल ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मिलने के लिए बुलाया।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा हारने के बाद आम आदमी पार्टी के अंदर बैठकों का दौर चल पड़ा है। रविवार को पहले आम आदमी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं का दल पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर गया, उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने सभी निर्वाचित विधायकों को मुलाकात के लिए बुलाया गया है।
चुनाव परिणाम आने के बाद अरविंद केजरीवाल के आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। अरविंद केजरीवाल ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मिलने के लिए बुलाया। उसके पहले आम आदमी पार्टी के 4 नेताओं ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। संदीप पाठक, संजय सिंह, गोपाल राय और दुर्गेश पाठक रविवार को अरविंद केजरीवाल से मिलने गए।
आतिशी ने चुनाव में गुंडागर्दी के आरोप लगाए
अरविंद केजरीवाल से आवास पर पहुंचीं पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि जिम्मेदारी सेवा करने की है। विपक्ष की भूमिका जिम्मेदारी है। बीजेपी ने वादा किया कि पहली कैबिनेट में 2500 रुपये पास किया जाएगा। 8 मार्च तक आम आदमी पार्टी दिलवा कर रहेगी। आतिशी ने ये भी कहा कि जितनी गुंडागर्दी से ये चुनाव हुआ है, दिल्ली के इतिहास में ऐसा चुनाव कभी नहीं हुआ। जहां खुलेआम पैसा बंट रहा हो, खुलेआम दारू बंट रही हो और पुलिस वाले बंटवा रहे हो। गुंडागर्दी की भूमिका एक प्रशासन की भूमिका रही। आतिशी ने कहा कि हम दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार करते हैं।
केजरीवाल के आवास पर बैठक में संदीप पाठक भी गए
मीटिंग के निर्देश के बाद अरविंद केजरीवाल के आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। आतिशी के अलावा नवनिर्वाचित विधायक विशेष रवि, अनिल झा के अलावा वीरसिंह धिंगान, अले मोहम्मद, रामसिंह, प्रवेश रत्न, सोम दत्त, गोपाल राय, इमरान हुसैन, संजीव झा, प्रेम चौहान, वीरेंद्र कादियान, मुकेश अहलावत, चौधरी जुबैर अहमद अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए गए। राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे थे।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 9 February 2025 at 15:29 IST