अपडेटेड 11 January 2025 at 12:00 IST

पोस्टर में संदीप दीक्षित-अजय माकन भी... बताया निकम्मों की कतार; कांग्रेस पर सीधे हमलावर होने लगी AAP, ओवैसी को भी लपेटा

दिल्ली में चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी का नया पोस्टर शनिवार को आया और इसमें कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और अजय माकन को भी निशाना बनाया गया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Assembly Elections
Delhi Assembly Elections | Image: Facebook

Delhi Assembly Elections: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर सीधे हमलों से लगभग बचती रही है। हालांकि चुनावी तारीख नजदीक आने के बाद आखिर में आम आदमी पार्टी के निशाने पर कांग्रेसी आने लगे हैं। दिल्ली में कई दिनों से चल रहे पोस्टर वार के बीच आम आदमी पार्टी का नया पोस्टर शनिवार को आया और इसमें कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और अजय माकन के भी फोटो लगे हुए हैं। यही नहीं आम आदमी पार्टी ने पोस्टर में असदुद्दीन ओवैसी को भी लपेट लिया है।

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को 'केजरीवाल बनाम ऑल' वाला एक पोस्टर जारी किया। पोस्टर में लाइन से अपने विरोधियों के फोटो लगाकर उन्हें निकम्मों की कतार बताया गया है। इन विरोधियों में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेताओं के अलावा असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और अजय माकन के भी फोटो लगाए हैं। 6 विरोधी नेताओं की फोटो के नीचे पोस्टर पर लिखा है- 'एक तरफ निकम्मों की कतार, दूसरी ओर अकेला खड़ा ईमानदार।' यहां अरविंद केजरीवाल को ईमानदार बताते हुए उनकी बड़ी फोटो नीचे लगाई गई है।

दिल्ली में AAP-कांग्रेस का गठबंधन नहीं

लोकसभा चुनावों के समय दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा है। हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को हाथ मिलाने की स्थिति में नहीं छोड़ा है। दोनों दल INDI गठबंधन का हिस्सा होते हुए भी दिल्ली में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति लाजमी है। हालांकि ज्यादातर मौकों पर आम आदमी पार्टी को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हमले करने से बचते देखा गया है। फिलहाल दिल्ली की सियासत जोर पकड़ रही है तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच भी तकरार होने लगी है।

दिल्ली में केजरीवाल को किस तरह घेर रही है कांग्रेस

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से गठबंधन के विरोधी संदीप दीक्षित जैसे कई कांग्रेसी नेता पहले से रहे हैं। हालांकि चुनावी माहौल में कांग्रेस नेताओं के बयान केजरीवाल के खिलाफ और भी तल्ख हुए हैं। संदीप दीक्षित पिछले दिनों केजरीवाल के खिलाफ शिकायत लेकर एलजी तक पहुंच गए थे। FIR दर्ज कराने की मांग भी कांग्रेस की तरफ से हुई थी। फिलहाल चुनावों के बीच केजरीवाल की नाकामियों को लेकर कांग्रेस नेता जनता के बीच जा रहे हैं। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी केजरीवाल के खिलाफ प्रचार की भरमार देखी जा सकती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: चुनावी बहस में फ्री उपहार की बात हावी, लोगों के मुद्दे पीछे छूटे
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 11 January 2025 at 12:00 IST