Updated March 28th, 2024 at 18:15 IST

पंजाब-राजस्थान में CPIM ने उतारे प्रत्याशी... केरल से 15, बंगाल से 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित

माकपा ने पश्चिम बंगाल के लिए 17 नामों की घोषणा की, जिनमें मुर्शिदाबाद से मोहम्मद सलीम का नाम भी शामिल हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
माकपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। | Image:shutterstock/File
Advertisement

Lok Sabha Election : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। पार्टी द्वारा ‘एक्स’ पर साझा की गई सूची में केरल के 15 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें अलाप्पुझा से मौजूदा सांसद एएम आरिफ, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा और राज्यसभा सांसद इलामारम करीम शामिल हैं।

माकपा ने पश्चिम बंगाल के लिए 17 नामों की घोषणा की, जिनमें मुर्शिदाबाद से मोहम्मद सलीम का नाम भी शामिल हैं। पार्टी की राज्य इकाई ने पहले ही नामों की घोषणा कर दी थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: अभिनेता गोविंदा की दोबारा राजनीति में एंट्री, शिवसेना ज्वाइन की; मुंबई की सीट से टिकट मिलने की चर्चा

तमिलनाडु से दो उम्मीदवारों के नाम

इस सूची में तमिलनाडु से दो उम्मीदवारों के नाम हैं। मदुरै से मौजूदा सांसद एस वेंकटेशन और डिंडीगुल से आर सचिदानंदम को टिकट दिया गया है। पार्टी ने बिहार, झारखंड, असम, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना तथा त्रिपुरा के लिए एक-एक उम्मीदवार की भी घोषणा की।

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 18:15 IST

Whatsapp logo