अपडेटेड 13 March 2024 at 17:52 IST

नकुल-वैभव और गौरव...3 राज्यों में उतारे 3 'युवराज', चुनाव में 'मोदी लहर' ऐसे रोक पाएगी कांग्रेस?

Election : वैभव गहलोत को राजस्थान के जालोर से उम्मीदवार बनाया गया है। नकुल नाथ को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उतरेंगे।

Follow : Google News Icon  
nakul nath, vaibhav gehlot, gaurav gogoi
नकुल नाथ, वैभव गहलोत और गौरव गोगोई | Image: Facebook

Congress List : मध्य प्रदेश में नकुल नाथ, राजस्थान में वैभव गहलोत और असम में गौरव गोगोई... तीन अलग-अलग राज्यों के इन तीनों 'युवराजों' को उतारकर कांग्रेस ने कहीं ना कहीं युवा ब्रिगेड पर दांव खेला है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में इन तीन 'युवराजों' के नाम आए। कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की।

कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में अपने 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। उससे पहले 39 उम्मीदवीरों की पहली लिस्ट 8 मार्च को आई थी। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 82 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। दूसरी सूची में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के भी नाम शामिल हैं। मध्य प्रदेश में कमलनाथ और राजस्थान में अशोक गहलोत के लोकसभा चुनाव लड़ने पर अभी तक सस्पेंस है। खैर, कांग्रेस ने दोनों नेताओं के राजनीतिक उत्तराधिकारियों को मैदान में उतारा है। इसके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की विरासत को आगे बढ़ा रहे गौरव गोगोई को कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया है।

यह भी पढ़ें: खड़गे-कमलनाथ-दिग्विजय, दूसरी लिस्ट में भी दिग्गज नदारद; कांग्रेसियों को सता रहा मोदी लहर का डर या...

तीनों 'युवराजों' को कहां से टिकट मिला?

वैभव गहलोत को राजस्थान के जालोर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। राजस्थान किक्रेट संघ के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत पिछले लोकसभा चुनाव में जोधपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार थे, हालांकि उन्हें केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत से हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

नकुल नाथ को मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है। वो 2019 में इसी सीट से पहली बार निर्वाचित हुए थे। उनके पिता कमलनाथ 9 बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे। वो वर्तमान में कलियाबोर लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। असम में परिसीमन के चलते उन्हें नए क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

क्या मोदी लहर रोक पाएगी कांग्रेस?

नरेंद्र मोदी के नाम की जब लोकसभा चुनावों को लेकर देशभर में एक लहर सी है तो कांग्रेस ने इन तीनों 'युवराजों' को तीन अलग-अलग राज्यों में आगे खड़ा कर दिया है। तीनों राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश में 2019 में नकुल नाथ ही अपनी सीट बचा पाए थे। राजस्थान में बीजेपी ने क्लीन स्विप करते हुए सभी सीटों पर कब्जा किया था, जबकि असम में 14 में से कांग्रेस 3 सीट ही जीत पाई थी। बहरहाल, देखना है कि क्या ये तीनों नेता अपने-अपने राज्यों में अपनी सीटें बचा पाएंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: आज जारी हो सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, 90 नामों पर लग सकती है मुहर

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 13 March 2024 at 17:44 IST