sb.scorecardresearch

Published 19:32 IST, October 8th 2024

'ना बंटे-ना कटे, एकजुट होकर बढ़े,कांग्रेस का खटाखट मॉडल फेल'; हरियाणा में BJP की जीत पर अनुराग ठाकुर

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने हरियाणा में पार्टी की जीत पर जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनता का बहुत-बहुत आभार, कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
 anurag thakur
अनुराग ठाकुर | Image: x

Haryana Assembly Elections Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही बीजेपी लगातार राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने में भी सफल रही है। हरियाणा में जीत की हैट्रिक से बीजेपी नेता गदगद नजर आ रहे हैं।

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने हरियाणा में पार्टी की जीत पर जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनता का बहुत-बहुत आभार, कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई। प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व में तो यही कहूंगा ना बंटे-ना कटे, एकजुट होकर बढ़े, जवान हो, किसान हो, पहलवान हो, महिलाएं, मजदूर मतदान के दिन सब भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े रहे।

कांग्रेस का खटाखट-खटाखट-खटाखट मॉडल हुआ फेल- अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह मोदी सरकार की नीतियां, जो केंद्र से लेकर प्रदेश तक लगातार भारतीय जनता पार्टी को फायदा देती हैं। यही नहीं कांग्रेस का खटाखट-खटाखट-खटाखट मॉडल फेल हुआ है, औंधे मुंह गिरा है। हिमाचल प्रदेश की फेल्ड गारंटीयों से लेकर कर्नाटक तेलंगाना में हांफ रही कांग्रेस इसका खामियाजा आज हरियाणा में भुगतना पड़ा।

हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभार- अनुराग ठाकुर

उन्होंने कहा कि चुनाव में जो मुख्य विषय थे दलाल दामाद हो या फिर दलितों का अपमान हो, खर्ची-पर्ची वाला विषय हो, कहीं ना कहीं इन सारे विषयों का महत्व इन चुनाव में देखने को मिला। मैं कहूंगा की बड़ी बात थी लोकसभा चुनाव के बाद जब यह चुनाव हुए तो कल से जिस तरह से एग्जिट पोल दिखाएं जा रहे थे आज उनको भी नकारते हुए एक तरफा नतीजे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आए। हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभार। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को बहुत-बहुत बधाई। नरेंद्र मोदी का में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। नेतृत्व मनोहर लाल ने लंबे समय तक वहां काम किया और नायब सिंह सैनी, उनके मुख्यमंत्री रहते हुए हम चुनाव लड़े, इन सब का बहुत फायदा हमें मिला है। सबका बहुत-बहुत आभार। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात, उत्तराखंड से हरियाणा तक... PM मोदी का वो अचूक दांव, जिसमें है BJP की जीत की गारंटी

Updated 19:53 IST, October 8th 2024