Updated April 19th, 2024 at 13:14 IST

'किसी की मां के लिए बोला जा रहा और तूल देने की बात', चिराग का फूटा गुस्सा-मेरे धैर्य का इम्तिहान...

Bihar News: चिराग पासवान ने पूरे घटनाक्रम पर बोला कि मैं संयम के साथ हूं। तेजस्वी यादव के सामने ऐसा बोला गया, मुझे इस बात का दुख है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
चिराग पासवान और तेजस्वी यादव | Image:Facebook
Advertisement

Chirag Paswan: लोकसभा चुनावों के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। तेजस्वी यादव की जमुई वाली रैली में कथित तौर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की मां के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ था। इसको लेकर तेजस्वी यादव और राजद बैकफुट पर है। चिराग पासवान और एनडीए के नेता लगातार तेजस्वी को घेर रहे हैं। चिराग पासवान का भी आक्रोश लगातार दिख रहा है। शुक्रवार को उन्होंने फिर से तेजस्वी यादव को जवाब दिया है।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने अपने जवाब में कहा है- 'तेजस्वी यादव उस वीडियो को कवर कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि तूल नहीं देना चाहिए। किसी की मां के लिए बोल रहे हैं और तेजश्वी बोल रहे कि कोई बड़ी बात नहीं है। चिराग पासवान को जब गाली दी गई तो आप कवर कर रहे हैं। मेरे धैर्य का इम्तिहान लिया जा रहा है, मैं संयम के साथ हूं। तेजस्वी के सामने ऐसा बोला गया, मुझे इस बात का दुख है। अगर मेरा सामने ऐसा होता तो मैं उसी समय मुंहतोड़ जवाब देता।'

Advertisement

इसके पहले चिराग ने गुरुवार को कहा कि 'मेरे पिता और लालू यादव दोस्त रहे, इसलिए उस परिवार से मेरे ऐसे रिश्ते हैं। मैंने हमेशा उन रिश्तों की गरिमा को बरकरार रखा है। मैंने राजनीतिक तौर पर उनका विरोध किया लेकिन कभी भी इसे परिवार तक नहीं पहुंचाया। मुझे दुख है कि जब मेरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था, तो मेरा छोटा भाई (तेजस्वी यादव) मंच पर था। मेरे लिए राबड़ी देवी मेरी मां हैं। अगर कोई उनके या मेरी बहनों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करता तो मैं करारा जवाब देता, लेकिन मेरा छोटा भाई चुप रहा और उसने इसे कैसे नहीं सुना?'

यह भी पढ़ें: गया: क्या मोदी लहर में जीतन राम मांझी के सांसद बनने का सपना होगा पूरा?

Advertisement

तेजस्वी आपका अहंकार भंग होना तय है- गिरिराज

भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राजद को जमकर खरी खोटी सुनाई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव को अहंकारी कहा है। उन्होंने कहा कि, 'चिराग पासवान दलित हैं, रामविलास पासवान दलित हैं। तेजस्वी अहंकार से कुछ नहीं होता। अहंकार भंग होता है, जनता के वोट से। आपका अहंकार भंग होना तय है।'

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में तेजस्वी यादव ने बिहार के जमुई में एक रैली की थी। इस रैली में भीड़ को कथित तौर पर चिराग पासवान की मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते देखा गया। रैली में शामिल कुछ लोग चिराग पासवान की मां के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि जब तेजस्वी यादव से इस घटना पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने दावा किया कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं थी। तेजस्वी ने कहा था, 'मुझे कैसे पता चलेगा कि भीड़ में से कुछ लोग मेरी रैली में क्या बोल रहे हैं। अगर मुझे इसके बारे में पता होता तो मैं निश्चित रूप से उन्हें रोक देता। चुनावी रैलियों में इस तरह के व्यवहार की कौन अनुमति देगा।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कई भाषाओं में किए पोस्ट, मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने की कोशिश

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 13:14 IST

Whatsapp logo