अपडेटेड 15 March 2024 at 14:35 IST

BREAKING: EC को SC से बड़ी राहत, EVM में अनियमितता की याचिका खारिज कर सुनाया फैसला

EVM में अमियमितता के आरोप मामले में SC ने चुनाव आयोग को बड़ी राहत देते हुए याचिका खारिज कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
SC gives relief to EC in EVM irregularities case
EVM में अनियमितता मामले में SC ने EC को दी राहत | Image: PTI/X representative

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भारतीय चुनाव आयोग को बड़ी राहत मिली है। एससी ने ईवीएम से कामकाज के मामले में अनियमितता के आरोप वाली याचिका को खारिज करते हुए चुनाव आयोग को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने कहा कि EVM को लेकर कितनी याचिकाएं आएंगी? प्रत्येक पद्धति के अपने सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होंगे, हम धारणाओं के आधार पर नहीं चल सकते।

सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के कामकाज में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिका पर शुक्रवार को विचार करने से इनकार करते हुए कहा, “हर पद्धति के अपने सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष होते हैं।” जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की एक पीठ ने मामले में कहा कि यह अदालत कई याचिकाओं की पहले ही कई मौकों पर पड़ताल कर चुकी है और EVM के कामकाज से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार कर चुकी है।

EVM की कितनी याचिका पर हम करेंगे विचार?: SC

जजों की बेंच ने याचिकाकर्ता नंदिनी शर्मा से कहा, "हम कितनी याचिकाओं पर विचार करेंगे? हाल ही में, हमने वीवीपीएटी से संबंधित एक याचिका पर विचार किया था। हम धारणाओं पर नहीं चल सकते। हर पद्धति के अपने सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष होते हैं। क्षमा करें, हम अनुच्छेद 32 के तहत इस पर विचार नहीं कर सकते।’’

कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश में कहा कि याचिका में उठाए गए मुद्दे की ऊपरी अदालत ने विभिन्न याचिकाओं में पड़ताल की है। अदालत ने इस मुद्दे पर 10 से अधिक मामलों की पड़ताल की है। बता दें, याचिकाकर्ता नंदिनी शर्मा ने अपनी याचिका में भारत के निर्वाचन आयोग और छह राजनीतिक दलों को पक्षकार बनाया था।

Advertisement

कांग्रेस ने लगाया था ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप

बता दें, 2024 की शुरुआत में कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि 'भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को वोटिंग से कुछ दिन पहले विधानसभा चुनाव परिणामों की पूरी जानकारी थी।' कांग्रेस नेता ने ये दावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने अकाउंट से पोस्ट बाद में हटा दिया था। दरअसल, कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी की जीत के बाद ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए थे।

इसे भी पढ़ें: BJP की करोड़ों की स्कीम होती है और इनके करोड़ों के स्कैम... इंडी पर PM मोदी का हमला

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 15 March 2024 at 11:31 IST