Published 10:23 IST, August 26th 2024
J&K Election: बीजेपी ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कुपवाड़ा, अनंतनाग से किसे मिला टिकट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम हैं।
Jammu & Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी (BJP releases first list) कर दी है। पहली सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम हैं। अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से, एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, सुश्री शगुन परिहार किश्तवाड़ से और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। बीजेपी ने पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए दस और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बनिहाल से सलीम भट्ट ,रामबन से राकेश ठाकुर और भदरवाह से दिलीप सिंह परिवार चुनाव मैदान में होंगे।
श्री माता वैष्णो देवी से इन्हें मिला टिकट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कुलदीप राज दुबे रियासी से, रोहित दुबे श्री माता वैष्णो देवी से और चौधरी अब्दुल गनी पुंछ हवेली से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की पहली लिस्ट की खास बात ये है कि पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया है। निर्मल सिंह ने 2014 में बिलावर सीट से जीत हासिल की थी। मगर पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं है।
दो कश्मीरी पंडितों को भी टिकट
पवन गुप्ता उधमपुर पश्चिम से, डॉ. देविंदर कुमार मनियाल रामगढ़ (एससी) से और मोहन लाल भगत अखनूर से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने कश्मीर घाटी से दो सीटों से कश्मीरी पंडित को अपना उम्मीदवार बनाया है। शंगस-अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ और हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार बनाया गया है।
तीन चरणों में होगा मतदान
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होना है। मतगणना चार अक्टूबर होगी। साल 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य रहते हुए बीजेपी ने 25 सीट जीती थीं। बीजेपी खासकर अपने गढ़ जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस से मजबूत चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।
BJP ने लिस्ट ली वापस
जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने सोमवार को 44 उम्मीदवारों की पहली सूची तो जारी कर दी थी। मगर कुछ ही देर बाद पार्टी ने लिस्ट वापस ले ली। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सूची में कुछ बदलाव करने जा रही है। इसे लेकर अमित शाह के आवास पर मंथन चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लिस्ट में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
Updated 12:34 IST, August 26th 2024