अपडेटेड 10 April 2024 at 14:30 IST

BJP New List:बलिया से पूर्व PM चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को मिला टिकट, कौन कहां से उम्मीदवार, सूची

बीजेपी ने अपनी 10वीं सूची में उत्तर प्रदेश में 7 और पश्चिम बंगाल में एक सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है। चंडीगढ़ में भी बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।

Follow : Google News Icon  
JP Nadda and Neeraj Shekhar
जेपी नड्डा और नीरज शेखर | Image: Faceboook

BJP List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 7 और पश्चिम बंगाल में एक सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने अपनी 10वीं लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी की नई लिस्ट में काफी चौंकाने वाली है, क्योंकि इनमें से ज्यादातर सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे गए हैं।

बीजेपी ने चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया है। किरण खेर की जगह बीजेपी ने संजय टंडन को अपना उम्मीदवार बनाया है। पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर भी बीजेपी ने प्रत्याशी की घोषणा की है। यहां पार्टी ने पहले पवन सिंह को टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ उतारा था। हालांकि पवन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया था। अभी बीजेपी ने आसनसोल सीट से एसएस अहलुवालिया को टिकट दिया है, जो शत्रुघ्न सिन्हा से सियासी जंग लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: आटा और डाटा, जातीय जनगणना, MSP गारंटी... सपा का घोषणा पत्र जारी

यूपी में 7 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

बीजेपी ने नई लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर टिकटों का ऐलान किया है, जिसमें बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। बलिया सीट से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उतारा गया है। इलाहाबाद (प्रयागराज) सीट से उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सीनियर वकील केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटा है।

Advertisement

बीजेपी ने मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ योगी सरकार में मंत्री जयबीर सिंह को टिकट दिया है। गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ पारस नाथ राय को उतारा गया है। मछलीशहर से बीपी सरोज, कौशांबी से विनोद सोनकर और फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर, जम्मू-कश्मीर से 370 हटाना, सीएए- सब डन... आम चुनाव के बाद मोदी सरकार आएगी तो अब क्या?

Advertisement

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 10 April 2024 at 13:32 IST