अपडेटेड 16 November 2025 at 08:10 IST
Bihar Election: चुनाव में कहां हुई चूक? हार की समीक्षा के लिए आज तेज प्रताप यादव कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
चुनाव हारने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और हार की समीक्षा करेंगे।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

महुआ विधानसभा से चुनाव हारने के बाद तेज प्रताप यादव आज,16 नवंबर को अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में हार की समीक्षा की जाएगी। इससे पहले चुनाव हारने के बाद तेज प्रताप ने एक बयान जारी कर कहा था कि जयचंदों ने चुनाव हरवा दिया। मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि राजनीति में परिवारवाद के लिए जगह नहीं है।
पारिवारिक क्लेश और पार्टी से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव अपने दम पर पहली बार महुआ से चुनावी मैदान में थे। मगर वो दम दिखा नहीं पाए और चुनाव हार गए। उन्हें 51 हजार 938 वोटों से हार मिली। तेज प्रताप को मिले कुल वोटों की संख्या 35 हजार 703 थी। इन मतों के साथ वे महुआ विधानसभा सीट पर आए नतीजों में तीसरे स्थान पर रहे। अब हार की समीक्षा पर रविवार को बैठक करेंगे।
तेज प्रताप आवास पर आज करेंगे बैठक
राजधानी पटना में अपने आवास पर 16 नवंबर रविवार को जनशक्ति जनता दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। तेज प्रताप कार्यकर्ताओं के साथ हार में कहां चूक हुई इस पर मंथन करेंगे। हार के कारणों की समीक्षा के लिए पार्टी की बैठक अपने आवास पर बुलाई है। तेज प्रताप का महुआ सीट से खास लगाव रहा है। वे महुआ सीट से ही पहली बार विधायक बने थे।
महुआ विधानसभा सीट से हारे तेज प्रताप
बता दें कि परिवार और आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के नाम से अलग पार्टी बना ली थी और कई सीटों पर उम्मीदवार खड़ा कर दिए थे। मगर चुनाव उन्हें निराशा हाथ लगी। तेज प्रताप पहले राजद में थे। साल 2015 में वे राजद के टिकट पर महुआ विधानसभा से पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने थे। तब इनको कुल 66 हजार से अधिक वोट मिले थे।
Advertisement
साल 2020 में तेज प्रताप महुआ नहीं बल्कि समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और दूसरी बार विधायक बने। तेज प्रताप को कुल 80 हजार से अधिक वोट मिले थे। इन्होंने तब जदयू के राज कुमार राय को हराया था। अब एक बार फिर से तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे, लेकिन उन्हें इस बार बड़ी हार मिली है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 16 November 2025 at 08:10 IST