अपडेटेड 29 September 2025 at 22:13 IST
Bihar: '1995 में हमें जेल में डाला था', PK पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी का पलटवार, कहा - वे नौसिखिया...
Samrat Chaudhary on Prashant Kishor: शिल्पी हत्याकांड पर बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, "शिल्पी गौतम कांड में सीबीआई ने पूरी तरह जांच किया।" उन्होंने आगे कहा, "अब राजनीति में आए हो तो हिसाब देना होगा...पटना के पाटलिपुत्रा में तुम्हारे पास 32 करोड़ की जमीन कैसे आ गई? सबका हिसाब होगा। समय है, जनता तय करती है।"
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Samrat Chaudhary on Prashant Kishor: इस साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। आने वाले दिनों में भारत निर्वाचन आयोग बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए कभी भी तारीखों का ऐलान कर सकता है। इस बीच प्रदेश की राजनीतिक गलियारे में चहल-पहल तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की चुनावी रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं। इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला जारी है।
आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आरोप लगाते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को हत्यारा बता दिया। पीके ने कहा कि सम्राट चौधरी बिहार के सबसे चर्चित शिल्पी हत्याकांड में संदिग्ध अभियुक्त थे। वहीं, अब सम्राट चौधरी के पीके पर पलटवार किया है।
प्रशांत किशोर नौसिखिया नेता हैं। - सम्राट चौधरी
बिहार की राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर पर पलटवार किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रशांत किशोर को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि वे नौसिखिया नेता हैं।
शिल्पी हत्याकांड पर बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, "शिल्पी गौतम कांड में सीबीआई ने पूरी तरह जांच किया।" उन्होंने आगे कहा, "अब राजनीति में आए हो तो हिसाब देना होगा...पटना के पाटलिपुत्रा में तुम्हारे पास 32 करोड़ की जमीन कैसे आ गई? सबका हिसाब होगा। समय है, जनता तय करती है, जनता हिसाब देगी, जनता फिर से NDA की सरकार बनाएगी।"
Advertisement
हमारे परिवार के 22 लोग जेल में रहे - सम्राट चौधरी
इस दौरान सम्राट चौधरी ने पूर्व के लालू यादव सरकार को भी निशाने पर लिया। मीडिया से बात करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "1995 में हमलोगों को जेल में डाला। मेरे घर के अनाज में लालू प्रसाद के गुंडे या पुलिस ने पेसाब कर दिया। हमारे परिवार के 22 लोग जेल में रहे।"
उन्होंने आगे कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी , मेरे लिए 7 किलोमीटर तक आंदोलन करते रहे। पैदल चले और मानवाधिकार आयोग ने बिहार की तत्कालीन लालू प्रसाद सरकार के खिलाफ कार्रवाई की।"
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 29 September 2025 at 22:13 IST