अपडेटेड 29 October 2025 at 12:17 IST
Bihar Election: 'नासमझी में कुछ लोग तेजस्वी को जननायक बता रहे हैं', RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का बड़ा बयान
Bihar Election: 'जननायक' विवाद पर RJD महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी का बड़ा बयान आया। रिपब्लिक भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर और लोकनायक जयप्रकाश ही थे और रहेंगे। दूसरा कोई जननायक नहीं हो सकता है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Show Quick Read
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के बीच तेजस्वी यादव को 'जननायक' बताने पर सियासी बवाल मच गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में ही इस विवाद पर घमासान मचा हुआ है। पार्टी के नेता उन्हें जननायक मानने से इनकार कर रहे हैं। RJD के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि नासमझी में कुछ लोग तेजस्वी को जननायक बता रहे हैं।
दरअसल, महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी यादव के पोस्टर्स पर 'जननायक' शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जिस पर सियासत शुरू हो गई। BJP के तमाम नेताओं ने इसके लिए उन्हें घेरा। उनकी खुद के पार्टी के नेता का ही इस पर अलग रूख देखने को मिला।
‘यूथ आइकन हो सकते हैं तेजस्वी, लेकिन…’
चुनाव के बीच RJD महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने रिपब्लिक भारत से खास बातचीत की। इस दौरान वो तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखते नजर आए। 'जननायक' विवाद पर सिद्दीकी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर और लोकनायक जयप्रकाश ही थे और रहेंगे। दूसरा कोई जननायक नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि नासमझी में कुछ लोग तेजस्वी को जननायक बता रहे हैं, वो (तेजस्वी) यूथ के आइकन हो सकते हैं।
टिकट बंटवारे को लेकर RJD नेता ने कहा कि मुसलमानों को जरूर टिकट देने में इस बार कमी हुई है। इस बात को मानता हूं, लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा टिकट आरजेडी ने दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी की सरकार में धर्म और जाति के आधार पर मुस्लिम और यादव अधिकारियों की विशेष पोस्टिंग होगी।
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आगे कहा कि सिर्फ सरकार में ही नहीं, ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी मुसलमानों का ख्याल रखा जा सकता है। चुनाव से पहले यादव और मुसलमान अधिकारी को शंटिंग पोस्ट पर भेज दिया गया, आरजेडी की सरकार में उनको सही जगह मिलेगी।
Advertisement
ये मुसलमानों को चिढ़ाने वाली बात- सिद्दीकी
मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर इस बार BJP की टिकट से अली नगर सीट से चुनाव में किस्मत अजमा रही हैं। इस दौरान मैथिली ने अली नगर का नाम बदलकर सीता नगर करने की बात कही है। इस पर RJD नेता का कहना है कि यह बात मुसलमानों को चिढ़ाने वाली है। यह उन्माद और दंगा की भाषा है, अगर करना है तो राम नगर अलग जिला बना दें, उसमें अली नगर प्रखंड रहेगा। सिद्दीकी ने यह भी कहा कि मैथिली ठाकुर का सम्मान बीजेपी को करना था तो राज्यसभा भेज देते, उनके कद को बौना कर दिया गया।
'बिहार में लागू नहीं होने देंगे वक्फ कानून'
RJD के महासचिव ने भी बिहार में वक्फ कानून लागू ना करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ये संसद का बिल है, लेकिन हमारी सरकार बनी तो राज्य में लागू नहीं होने देंगे। SIR के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार को घेरा और कहा कि अगर कराना है तो चुनाव से कम से कम 6 पहले कराए, वोट चोरी मुद्दा है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 October 2025 at 12:17 IST