अपडेटेड 7 November 2025 at 14:47 IST

Bihar Election: 'बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए, RJD आई तो कट्टा, दुनाली और रंगदारी चलेगी', औरंगाबाद में महगठबंधन पर गरजे PM मोदी

Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। प्रचार के लिए पीएम मोदी आज बिहार के औरंगाबाद पहुंचे, जहां रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ये जंगलराज के लोग जमानत पर बाहर हैं, ये RJD-कांग्रेस के लोग बिहार के युवाओं को कभी नौकरी नहीं दे सकते।

Follow : Google News Icon  
PM Modi in Bihar, Aurangabad
PM Modi in Bihar, Aurangabad | Image: ANI

Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। अब दूसरे चरण के लिए धुआंधार प्रचार का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के औरंगाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान से ये स्पष्ट है, बिहार के लोग अब किसी भी कीमत पर जंगलराज को लौटने नहीं देना चाहते। पहले चरण के मतदान से ये तय है कि फिर एक बार NDA सरकार।

औरंगाबाद की रैली में गरसे PM मोदी

औरंगाबाद में पीएम मोदी ने राम मंदिर, अनुच्छेद-370 और ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था,  राम मंदिर बनेगा, और डंके की चोट पर राम मंदिर बन गया। मोदी ने वादा किया था, अनुच्छेद 370 की दीवार गिरेगी, और अनुच्छेद 370 हट गया। मोदी ने बिहार की इसी धरती से कहा था कि पहलगाम हमले का बदला लिया जाएगा, और फिर देश ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को तबाह होते हुए देखा। मोदी ने वन रैंक, वन पेंशन का वादा हमारे देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों से किया था। आज, 7 नवंबर को वन रैंक, वन पेंशन लागू हुए 11 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

'भैया की सरकार आएगी तो कट्टा…’

कांग्रेस और RJD पर पीएम मोदी जमकर बरसते नजर आए। उन्होंने कहा कि जंगलराज वालों के पास वो सब कुछ है, जो नौकरी और निवेश, दोनों के लिए खतरा है। ये लोग अभी से बच्चों को रंगदार बनाने की बातें कर रहे हैं। ये खुली घोषणा कर रहे हैं, "भैया की सरकार" आएगी तो कट्टा, दोनाली, फिरौती... यही सब चलेगा। इसलिए इन लोगों से सतर्क रहना है, बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छोटे किसानों को कभी पूछा तक नहीं। ये मोदी हैं, जो किसानों की सच्ची चिंता करते हैं। हमारी सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि देती है। अब जब बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनेगी, तो किसानों को 3,000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे यानी कुल 9,000 रुपये सालाना की सहायता।

Advertisement

जंगलराज के गुर्गे आज भी खूब साजिशें रच रहे हैं- PM मोदी 

पीएण मोदी ने कहा कि जंगलराज और सुशासनराज में क्या अंतर आया, ये हमने मतदान वाले दिन भी देखा। कल बिहार के दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े सभी ने बिना किसी रोक-टोक के वोट डाला, जबकि हमने जंगलराज का वो दौर भी देखा है जब बूथ लूटे जाते थे, वोटिंग के दिन गोलियां चलती थीं, खून की नदियां बहाई जाती थीं... जंगलराज के गुर्गे आज भी खूब साजिशें रच रहे हैं, लेकिन मैं चुनाव आयोग को पहले चरण का चुनाव इतने अच्छे ढंग से कराने के लिए बधाई देना चाहता हूं।"

नौकरी के बदले जमीन घोटाले को लेकर लालू परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में लाखों भर्तियां हुई हैं, ये भर्तियां पूरी ईमानदारी से की गई हैं जबकि RJD-कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है, ये वो लोग हैं जो नौकरी के बदले जमीन अपने नाम करवा लेते हैं, ये खेल खेला गया, कोर्ट ने भी माना और आज ये जमानत पर बाहर हैं। ये जंगलराज के लोग जमानत पर बाहर हैं, ये RJD-कांग्रेस के लोग बिहार के युवाओं को कभी नौकरी नहीं दे सकते।

Advertisement

बता दें कि बिहार में दूसरे चरण के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होनी है। वहीं, 14 नवंबर को बिहार चुनाव 2025 के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बिहार में मतदान का टूटा रिकॉर्ड, सभी पार्टियां सहमी; जनता बदलाव के मूड में या जन सुराज करेगी कमाल?

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 7 November 2025 at 14:47 IST