अपडेटेड 8 October 2025 at 12:55 IST

इज्जत की जितनी धज्जियां उड़नी थी उड़ गईं, अब साथ रहना संभव नहीं; पत्नी ज्‍योति से चल रहे कलेश के बीच पवन सिंह ने क्या-क्या बताया

Pawan Singh- Jyoti Singh Controversy: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्नी ज्योति के आरोपों का पवन सिंह ने जवाब दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि ज्योति चुनाव के समय ही इतना अपनापन क्यों दिखा रही हैं?

Follow : Google News Icon  
Pawan Singh on wife Jyoti Singh allegations
Pawan Singh on wife Jyoti Singh allegations | Image: Social Media
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Pawan Singh on Wife Jyoti Singh allegations: बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का घरेलू विवाद सुर्खियों में है। हाल ही में ज्योति ने रोते हुए पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक्टर ने इन आरोपों का जवाब भी दिया। इस बीच अब पवन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने सवाल उठाए कि ज्योति आज इतना अपनापन क्यों दिखा रही हैं? ये उन्होंने चुनाव से पहले या बाद में क्यों नहीं किया?

पवन सिंह ने साफ किया कि उनका और ज्योति का अब साथ रहना संभव नहीं है। हमारा केस का मेटर तीन-चार साल से चल रहा है। जितनी मेरी इज्जत की धज्जियां उड़ने थीं, जिसकी मुझे उम्मीद थी। वो सब पार हो गई। उन्होंने कहा कि कानून हमारे लिए भी मायने रखता है, आपके लिए भी। हमारा मामला कोर्ट में है। कोर्ट जो फैसला करेगा वो मान्य होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए पवन सिंह

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह कई मौकों पर भावुक होते भी नजर आए। उन्होंने कहा कि मैं भी इंसान हूं... थक जाता हूं कभी-कभी। महिला की हर बात पर आंसू गिर जाते हैं और ये दुनिया को दिखते भी जाते हैं, लेकिन मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता और ना ही वो दिखा पाता है।

‘उम्मीद नहीं थी, विधायिका बनने के लिए…’

पावर स्टार ने पत्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप विधायिका बनने के लिए इस हद तक गिर सकती हैं, ये मुझे उम्मीद नहीं थी। आपको जो बोलना है बोलें, जो करना हैं करें, जितना बोलना हैं बोले... लेकिन मैं मर्यादा से बाहर नहीं जा सकता, क्योंकि ये मेरे मां-बाप के दिए संस्कार हैं।

Advertisement

वहीं जब सिंगर से सवाल हुआ कि विवाद के पीछे क्या कोई राजनीतिक साजिश है? तो इस पर पवन सिंह ने जवाब कहा कि जो-जो लोग मजे ले रहे हैं। कैमरे के सामने हम हर किसी का नाम नहीं ले सकते हैं। कुछ तो है, बहुत लोग जुड़े हुए हैं। बहुत लोगों का सपोर्ट है, जो ये सब हो रहा है।

ज्योति ने पवन सिंह पर लगाए थे गंभीर आरोप

ज्योति सिंह, पवन की दूसरी पत्नी हैं। दोनों की साल 2018 में शादी हुई थी। हालांकि अब उनके बीच तलाक का मामला चल रहा है। हाल ही में दोनों के बीच विवाद तब बढ़ा, जब पवन से मिलने ज्योति सिंह उनके लखनऊ वाले आवास पहुंच गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जा रहा। वहां पुलिस भी मौजूद थी, जो ज्योति को थाने लेकर जा रही थी। वो इस दौरान फूट-फूटकर रोती नजर आईं। इतना ही नहीं ज्योति ने आत्महत्या तक की धमकी दे दी थी।

Advertisement

पवन सिंह ने उनके इन आरोपों का जवाब दिया था और दावा किया कि ज्योति बस एक ही रट कि मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी, जो की मेरे बस का नहीं।

यह भी पढ़ें: 'जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत', चिराग को याद आई पापा रामविलास पासवान की दी ये सीख, सीट शेयरिंग में फंसे पेंच के बीच कही ये बात

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 12:55 IST