अपडेटेड 11 October 2025 at 11:28 IST
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे बड़ी खबर, पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार; पार्टी के नाम मैसेज लिख खुद दी जानकारी
Bihar Election 2025: पत्नी ज्योति सिंह संग जारी विवाद के बीच पवन सिंह ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। एक्टर बिहार चुनाव के मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा है कि मैंने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं की थी।
- चुनाव न्यूज़
- 4 min read

Pawan Singh news: बिहार चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भोजपुरी एक्टर और बीजेपी नेता पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताया और कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं की थी।
कुछ दिनों पहले ही पवन सिंह दोबारा बीजेपी के साथ शामिल हुए हैं। उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर थी। उन्हें आरा विधानसभा सीट से मैदान में उतारने की अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि इस बीच उनका और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद गहराा गया।
मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना है- पवन सिंह
पवन सिंह ने X पर एक पोस्ट के जरिए चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संग तस्वीर साझा की और लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”
प्रशांत किशोर से मिलीं ज्योति सिंह
एक ओर पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। दूसरी तरफ उनकी पत्नी ज्योति सिंह के मैदान में उतरने की खबरें जोरों पर है। बीते दिन ज्योति ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ज्योति ने कहा, "यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हो... मैं उन तमाम महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जिनके साथ यह अन्याय हो रहा है। बस इसलिए मैं प्रशांत किशोर से मिलने आई हूं... यहां पर चुनाव को लेकर या टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई है।" प्रशांति किशोर ने भी यही बात दोहराई कि इस मुलाकात के दौरान चुनाव लड़ने को लेकर कोई बात नहीं हुई।
Advertisement
पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच वार-पलटवार
ज्योति सिंह, पवन की दूसरी पत्नी हैं। दोनों साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। अब उनका तलाक का मामला कोर्ट में है। हाल ही में उनके विवाद ने तब तूल पकड़ा, जब ज्योति सिंह लखनऊ पहुंच गई। वो पवन सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची और आरोप लगाया कि उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जा रहा। इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी। ज्योति इस दौरान फूट-फूटकर रोती भी नजर आईं।
इसके बाद से ही पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। जहां ज्योति के आरोपों का जवाब देते हुए पवन सिंह ने बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने ज्योति पर आरोप लगाया था कि वे चाह रही थी कि पवन सिंह उन्हें चुनाव लड़ाएं। भोजपुरी एक्टर ने भड़कते हुए कहा कि विधायिका बनने के लिए वो इतना गिर गई हैं। पवन ने सवाल उठाए कि ज्योति आज इतना अपनापन क्यों दिखा रही हैं? ये उन्होंने चुनाव से पहले या बाद में क्यों नहीं किया?
Advertisement
इसके बाद ने 8 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्योति फिर आरोप लगाए कि पवन सिंह ने कई बार उन्हें गर्भपात की दवाएं दीं। उन्होंने कहा कि पवन सिंह अब भले ही बच्चे की बात कर रहे हों, लेकिन हर बार उन्होंने मुझे अबॉर्शन पिल्स खिलाई, जिससे मानसिक रूप से वे बेहद टूट चुकी थीं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 October 2025 at 11:07 IST