LIVE BLOG

अपडेटेड 14 November 2025 at 16:47 IST

Tarapur Seat Result 2025 : तारापुर विधानसभा सीट पर सम्राट चौधरी का दबदबा कायम, RJD के अरुण कुमार को हराया

Bihar Vidhan Sabha Election UPDATES: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का रिजल्ट सामने आ गया है। मतगणना के बाद महागठबंधन काफी पीछे रह गई। NDA का आंकड़ा 200 के करीब पहुंच गया है। BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि नीतीश की जेडीयू दूसरे नंबर पर है।

Follow : Google News Icon  
Munger district has 3 assembly seats, Tarapur, Munger, Jamalpur
मुंगेर जिले की 3 विधानसभा सीट, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर | Image: Republic

Munger Chunav Result 2025: मुंगेर जिले की 3 विधानसभा सीटों इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला। तारापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के सम्राट चौधरी जीत गए हैं। उन्होंने आरजेडी के अरुण कुमार और जनसुराज पार्टी से संतोष कुमार सिंह को हराया है। जहां सुबह से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था। 

बिहार चुनाव के रिजल्ट सामने आ गए हैं। महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है, जबकि NDA को शानदार सफलता मिली है। एनडीए की सीटों का आंकड़ा 200 के करीब है। तेजस्वी यादव का CM बनने का सपना अधूरा रह गया है। जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (R) ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

मुंगेर विधानसभा सीट पर बीजेपी के कुमार प्रणय, आरजेडी के अविनाश कुमार विद्यार्थी के बीच मुख्य रूप से मुकाबला है, क्योंकि, जनसुराज पार्टी के संजय कुमार सिंह ने अंतिम घड़ी में BJP का दामन थाम लिया था। जमालपुर विधानसभा सीट से नचिकेता तो महागठबंधन की तरफ से इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र बिंद, निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व आईपीएस शिवदीप डब्ल्यू लांडे और जनसुराज के लालन जेईई के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। 


14 November 2025 at 16:47 IST

तारापुर विधानसभा सीट से Samrat Choudhary की बड़ी जीत

तारापुर विधानसभा सीट के नतीजे सामने आ चुके हैं। मतगणना के बाद BJP प्रत्याशी Samrat Choudhary को बड़ी जीत मिली है। उन्होंने नजदीकी कोमपटीटर RJD प्रत्याशी Arun Kumar को हराया है।
 


14 November 2025 at 12:02 IST

चुनाव आयोग के रुझानों में सम्राट चौधरी आगे

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, पहले राउंड की गिनती के बाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं।


Advertisement

14 November 2025 at 13:09 IST

मुंगेर विधानसभा सीट

मुंगेर विधानसभा से RJD अविनाश कुमार विद्यार्थी आगे
 


14 November 2025 at 09:41 IST

तारापुर से सम्राट चौधरी आगे चल रहे

Tarapur Chunav Result 2025 LIVE: बिहार की सबसे हॉट सीटों में शामिल तारापुर काफी चर्चा में रहा है। तारापुर सीट मुकाबला काफी रोमांचक चला रहा है, शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी के सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं।

तारापुर में दिलचस्प मुकाबला

बिहार की तारापुर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा है। दरअसल, यहां से नीतीश सरकार के उपमुख्यमंत्री बीजेपी नेता सम्राट चौधरी की आरजेडी के अरुण कुमार और संतोष कुमार सिंह (जनसुराज पार्टी) से बीच सीधी टक्कर है। तीनों ही उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ और जनसमर्थन के लिए जाने जाते हैं। 

सम्राट चौधरी की पांरपरिक सीट

तारापुर की सीट सम्राट चौधरी की पांरपरिक सीट रही है और उनके पिता शकुनी चौधरी इस सीट से कई बार विधायक बने और मंत्री रहे। इसके साथ ही उनकी मां ने भी इस सीट से जनता प्रतिनिधित्व कर चुकी है। अब सम्राट चौधरी पर अपने परिवार की इस विरासत की जिम्मेदारी है।

BJP to back Nitish even after polls: Bihar Deputy CM Samrat Choudhary
 


Advertisement

14 November 2025 at 09:35 IST

तारापुर, मुंगेर और जमालपुर

मुंगरे जिले की 3 विधानसभा सीटों- तारापुर, मुंगेर और जमालपुर में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

1. तारापुर विधानसभा सीट

2. मुंगेर विधानसभा सीट  

3. जमालपुर विधानसभा सीट
 


14 November 2025 at 09:47 IST

मुंगेर विधानसभा सीट

मुंगेर विधानसभा सीट के लिए मतगणना जारी है। इस सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जनसुराज पार्टी भी मुकाबले को रोचक बनाने की कोशिश कर रही है। मुंगेर से 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

उम्मीदवारों के नाम... 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुमार प्रणय, 
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अविनाश कुमार विद्यार्थी 
जन सुराज पार्टी के संजय कुमार सिंह 


14 November 2025 at 09:52 IST

जमालपुर विधानसभा सीट

Jamalpur Assembly Seat Election Result: आज बिहार चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की नजरें हैं, लेकिन सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला मुंगेर जिले की जमालपुर सीट पर है। पूर्व आईपीएस और 'बिहार के सिंघम' कहे जाने वाले शिवदीप लांडे पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। जेडीयू से टिकट कटने के बाद पैदा हुई बगावत और महागठबंधन के उम्मीदवार नरेंद्र तांती की मौजूदगी ने मुकाबले को त्रिकोणीय और बेहद रोचक बना दिया है।

जमालपुर सीट पर 2025 के उम्मीदवार

  • कपिल देव दास (BSP)
  • ललन जी (JSP)
  • गोपाल कुमार (AAP)
  • नचिकेता (JD(U))
  • नरेंद्र कुमार (IIP)
  • मृत्युंजय कुमार सिंह (ABVP)
  • अशोक कुमार (IND)
  • जून कुमार (IND)
  • निर्मलजीत (IND)
  • रवि कुमार (IND)
  • राजेश कुमार झा (IND)
  • शिव कुमार पासवान (IND)
  • शिवदीप डब्ल्यू लांडे (IND)
  • शैलेश कुमार (IND)
  • हर्षवर्धन सिंह (IND)

14 November 2025 at 09:34 IST

मुंगेर जिले में 3 विधानसभा सीटें हैं

Munger Chunav Result 2025 LIVE: मुंगेर जिले की 3 विधानसभा सीटों इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां की तीनों विधानसभा सीट पर रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ है। तारापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के सम्राट चौधरी, आरजेडी से अरुण कुमार और जनसुराज पार्टी से संतोष कुमार सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है।

मुंगेर विधानसभा सीट पर बीजेपी के कुमार प्रणय, आरजेडी के अविनाश कुमार विद्यार्थी के बीच मुख्य रूप से मुकाबला है, क्योंकि, जनसुराज पार्टी के संजय कुमार सिंह ने अंतिम घड़ी में BJP का दामन थाम लिया था। जमालपुर विधानसभा सीट से नचिकेता तो महागठबंधन की तरफ से इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र बिंद, निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व आईपीएस शिवदीप डब्ल्यू लांडे और जनसुराज के लालन जेईई के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 14 November 2025 at 10:12 IST