अपडेटेड 17 October 2025 at 13:16 IST

Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए BSP ने खोले नए पत्ते, मायावती ने लालू के साले साधू यादव की पत्नी को दिया टिकट

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 में मायावती की बहुजन समाज पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 40 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है।

Follow : Google News Icon  
Mayawati
Mayawati | Image: R Bharat

Bihar Election 2025: मायावती की बहुजन समाज पार्टी बिहार चुनाव के मैदान में उतरी हुई है। BSP ने चुनाव के लिए अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 40 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है। इससे पहले दो लिस्ट में बीएसपी ने 90 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। पार्टी बिहार की 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है।

मायावती ने घोषित किए 40 और उम्मीदवारों के नाम 

BSP की तीसरी लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल है। गोपालगंज सीट से मायावती ने इंदिरा यादव को मैदान में उतारा है। इंदिरा RJD सुप्रीमो लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी हैं। BJP ने इस सीट से जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं कांग्रेस ने ओम प्रकाश गर्ग को चुनाव लड़ने का टिकट दिया। इस सीट से प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से डॉ. शशि शेखर सिन्हा मैदान में हैं।

किसे कहां से मिला टिकट? 

बीएसपी की तीसरी लिस्ट में दूसरे नामों की बात करें तो पार्टी ने वाल्मिकीनगर से रामेश्वर यादव, नरकटियागंज से मो. मोतिहर रहमान, छपरा से सिकन्दरा मंडल, दरभंगा से दुर्गानन्द महावीर नायक, रघुनाथपुर से अवधेश भगत, बेगूसराय से मोहम्मद अब्दुल हक को चुनाव लड़ने का टिकट दिया है।

इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 42 और दूसरी में 48 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया।

Advertisement

40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी 

वहीं BSP 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर चुकी है, जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती, उनके भतीजे आकाश आनंद के नाम शामिल हैं।

बीएसपी ने अपने एक बयान में कहा है कि पार्टी प्रमुख मायावती ने बिहार की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है और किसी भी गठबंधन से समझौता नहीं करने की बात कही है। बता दें कि बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे और 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होने हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar Election: ब्राह्मण, भूमिहार और राजपूत को साधने का प्रयास, चिराग पासवान ने जारी की सभी 29 उम्मीदवारों की लिस्ट
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 13:16 IST