अपडेटेड 14 November 2025 at 22:10 IST
Bihar Election Result 2025: वह स्टेडियम, भारत-पाक का मैच... सब धरा का धरा रह गया? 51 हजार से अधिक वोटों से हारे तेज प्रताप यादव
Mahua Election Result, Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप का महुआ सीट से खास लगाव रहा है। वे महुआ सीट से ही पहली बार विधायक बने थे। तेज प्रताप पहले राजद में थे। साल 2015 में वे राजद के टिकट पर महुआ विधानसभा से पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने थे। तब इनको कुल 66 हजार से अधिक वोट मिले थे।
- चुनाव न्यूज़
- 4 min read

Mahua Election Result, Tej Pratap Yadav: बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में हुए चुनाव के आज नतीजे आ चुके हैं। इस परिणाम से साफ हो गया है कि प्रदेश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। वहीं, महागठबंधन को बड़ी हार झेलनी पड़ी है।
इस बीच पूरे चुनाव में तेज प्रताप यादव खूब चर्चा में रहे, लेकिन यहां उनके लिए दुख की बात यह है कि वे खुद चुनाव हार गए हैं। बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव को उनके पिता लालू यादव ने राजद से 6 वर्षों के लिए निकाल दिया था। तब तेज ने खुद की पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाकर बिहार चुनाव में अपनी किस्मत को अजमाया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। तेज प्रताप एक समय मीडिया से खुद बोले थे कि वे महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच करवाएंगे। आइए जानते हैं कि महुआ विधानसभा सीट पर किसको जीत मिली है और तेज प्रताप यादव कितने नंबर रह रहे हैं...
महुआ में तेज प्रताप की 51 हजार वोटों से बड़ी हार
बिहार के वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट इस बार के चुनाव में हॉट सीटों में से एक थी। कारण साफ था क्योंकि यहां से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे, तेजस्वी प्रसाद यादव के बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव चुनावी रण में थे। वे राजद सरकार में बिहार में मंत्री भी रह चुके हैं। जान का खतरा बताकर तेज प्रताप ने केंद्र से सुरक्षा मांगी थी और उन्हें Y प्लस की सुरक्षा भी मिली थी।
पारिवारिक क्लेश और पार्टी से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव अपने दम पर महुआ में चुनावी मैदान में थे। आज बिहार विधानसभा चुनाव के आए नतीजों में तेज प्रताप यादव हार गए हैं। उन्हें 51 हजार 938 वोटों से हार मिली है। तेज प्रताप को मिले कुल वोटों की संख्या 35 हजार 703 है। इन मतों के साथ वे महुआ विधानसभा सीट पर आए नतीजों में तीसरे स्थान पर रहे।
Advertisement
एनडीए के संजय कुमार सिंह को महुआ से मिली जीत
एनडीए ने महुआ विधानसभा सीट से लोजपा (राम विलास) के संजय कुमार सिंह को टिकट दिया था। संजय ने इस सीट पर 44 हजार 997 वोटों से जीत हासिल की है। उन्हें कुल 87 हजार 641 वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर महागठबंधन के राजद प्रत्याशी मुकेश कुमार रौशन रहे। इन्हें कुल 42 हजार 644 वोट मिले हैं।
…इंडिया और पाकिस्तान का मैच कराएंगे - तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने चुनावी अभियान के दौरान महुआ के लोगों से कई वादें किए थे, जिसमें से एक था महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर इंडिया और पाकिस्तान का मैच कराना। खैर, तेज का यह सपना फिलहाल धरा का धरा रह गया। बीते दिनों न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा था, "महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाएंगे और इंडिया और पाकिस्तान का मैच कराएंगे।" उन्होंने आगे कहा था, "महुआ में कोई टक्कर में नहीं है।"
Advertisement
महुआ से पहली बार विधायक बने थे तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप का महुआ सीट से खास लगाव रहा है। वे महुआ सीट से ही पहली बार विधायक बने थे। जी हां, तेज प्रताप पहले राजद में थे। साल 2015 में वे राजद के टिकट पर महुआ विधानसभा से पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने थे। तब इनको कुल 66 हजार से अधिक वोट मिले थे।
साल 2020 में तेज प्रताप महुआ नहीं बल्कि समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और दूसरी बार विधायक बने। तेज प्रताप को कुल 80 हजार से अधिक वोट मिले थे। इन्होंने तब जदयू के राज कुमार राय को हराया था। अब एक बार फिर से तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे, लेकिन उन्हें इस बार बड़ी हार मिली है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 November 2025 at 22:10 IST