अपडेटेड 10 October 2025 at 14:29 IST

Bihar Election: पवन सिंह को बड़ा झटका! उनके खिलाफ पत्नी ज्योति सिंह लड़ सकती हैं चुनाव, PK की जन सुराज पार्टी लगा सकती है दांव

बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भोजपुरी फिल्‍मों के सुपर स्‍टार पवन सिंह की पत्‍नी ज्‍योति सिंह चुनाव लड़ सकती हैं।

Follow : Google News Icon  
pawan singh- jyoti singh controversy
pawan singh- jyoti singh controversy | Image: Social Media

बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भोजपुरी फिल्‍मों के सुपर स्‍टार पवन सिंह की पत्‍नी ज्‍योति सिंह चुनाव लड़ सकती हैं। जो सबसे बड़ी बात है वो ये कि ज्‍योति सिंह पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। उन्‍हें प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज से टिकट मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक ज्योति सिंह आज दोपहर 2 बजे राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात भी करने वाली हैं।

यह महत्वपूर्ण मुलाकात पटना के शेखपुरा हाउस में होनी है, जिससे उनके जन सुराज अभियान में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक ज्योति सिंह पिछले कुछ दिनों से जन सुराज के संपर्क में हैं और प्रशांत किशोर के साथ उनकी यह बैठक काफी निर्णायक मानी जा रही है। अगर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनती है, तो ज्योति सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।

ज्‍योति सिंह ने पवन सिंह के सामने रखी थी शर्त

पवन सिंह और ज्योति के बीच लंबे समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। समय-समय पर दोनों के विवाद की खबरें भी सामने आती रहती हैं। पिछले दिनों भी इस तरह का विवाद सामने आया था। इसके बाद पवन और ज्योति दोनों ही अलग-अलग मीडिया के सामने आए थे और अपनी बात रखी थी।

ज्योति ने साफ किया था कि अगर पवन मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी। ज्योति सिंह से जब मीडिया ने पूछा कि क्या वे पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी? इस पर उन्होंने कहा, ”हां, अगर पत्नी रूप में वो मुझे स्वीकार नहीं करते हैं तो मैं चुनाव लड़ूंगी।” अब ऐसे में देखना होगा कि ये पारिवारिक लड़ाई क्या सच में विधानसभा चुनाव में आमने सामने देखने को मिलेगी? ऐसा इसलिए क्योंकि पवन सिंह को लेकर भी ऐसा कहा जा रहा है कि वे भी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- दिल्‍ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट की दुबई में इमरजेंसी लैंडिंग, 39000 फीट की ऊंचाई पर ऑटो पायलट सिस्‍टम हुआ फेल; मचा हाहाकार

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 13:58 IST