अपडेटेड 14 October 2025 at 15:09 IST
Bihar Election: चुनाव से ठीक पहले CM नीतीश को बड़ा झटका, JDU सांसद अजय कुमार मंडल ने दिया इस्तीफा; लगा दिया बड़ा आरोप
टिकट बंटवारे पर अपनी नाराजगी जताते हुए भागलपुर से JDU सांसद अजय मंडल ने सीएम नीतीश को अपना त्याग पत्र भेजा दिया। NDA में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू हो गया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Show Quick Read
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA की ओर सीटों के ऐलान के साथ घमासान शुरू हो गया। अलग-अलग दलों में नाराजगी के बीच अब इस्तीफे की भी खबर आने लगी है। JDU में सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी की सामने आने लगी है। इस बीच भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल ने तो इस्तीफा का ऐलान कर दिया। वहीं, टिकट कटने से नाराज जदयू के एक और विधायक गोपाल मंडल तो मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए।
टिकट बंटवारे पर अपनी नाराजगी जताते हुए भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने सीएम नीतीश को अपना त्याग पत्र भेजा दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X और फेसबुक पर भी इस्तीफे की कॉपी शेयर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय सांसद होने के बावजूद सीट बंटवारे पर उनसे कोई सलाह नहीं ली गई। इससे उन्हें ठेस पहुंचा है।
JDU सांसद अजय मंडल ने दिया इस्तीफा
अजय मंडल ने अपने इस्तीफे में लिखा है, आदरणीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी, सांसद पद से त्यागपत्र देने हेतु अनुमति प्रदान कीजिए। स्थानीय सांसद होने के बावजूद टिकट देने में मेरी किसी भी प्रकार की सलाह नहीं ली गई है। इसलिए मेरा सांसद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।
पार्टी के लिए इशारों में कह दी बड़ी बात
आगे लिखा है, आपेक आशीर्वाद और मार्गदर्शन से में पिछले लगभग 20-25 वर्षों से भागलपुर क्षेत्र में विधायक एवं सांसद के रूप में जनता की सेवा करता आ रहा हूं। इस लंबे राजनीतिक जीवन में मैंने जनता दल (यू) को अपने परिवार की तरह समझते हुए इसके संगठन, कार्यकर्ताओं और जनसंपर्क को सुदृद्ध करने का काम किया है। भागलपुर और नवगछिया जिले में जिला अध्यक्ष, प्रभारी और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करता रहा है। परंतु विगत कुछ माह से संगठन में ऐसे निर्णय लिए जा रहे है जो पार्टी और उसके भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है।
Advertisement
टिकट कटने से JDU विधायक गोपाल मंडल नाराज
वहीं, दूसरी ओर JDU नेता गोपाल मंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन कर बैठे। उन्होंने कहा, "हमें मुख्यमंत्री से मिलना है। टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे। जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे।"
NDA में सीट बंटवारे पर खींचतान
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू हो गया है। जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एनडीए के सीट फॉर्मूले से खुश नहीं हैं। वहीं, इस बात की भी चर्चा चल रही है कि सीट शेयरिंग फार्मूले पर फिर से विचार किया जा सकता है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 15:09 IST