अपडेटेड 10 November 2025 at 20:42 IST

Bihar Election: 'हमारी पार्टी 10-15 सीटें जीतेगी', बिहार में सरकार कौन बनाएगा? जानें इस सवाल पर क्या बोले तेज प्रताप यादव

Bihar Election, Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर दिन मंगलवार को होगा। इसमें 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग होगी। इन सीटों में 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव के इस चरण में कुल 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।

Follow : Google News Icon  
 Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप यादव | Image: Tej Pratap Yadav/X

Bihar Election, Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान 11 नवंबर दिन मंगलवार को होगा। इस दिन प्रदेश के 20 जिलों की 122 सीटों के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग की जाएगी।

इस बीच जनशक्ति जनता दल(JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी की जीत को लेकर एक बड़ा दावा किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल 10 से 15 सीटें जीतेगी।

हम जीतेंगे। हमारी पार्टी 10-15 सीटें जीतेगी - तेज प्रताप 

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में 10 से 15 सीटें जीतेगी। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, "हम जीतेंगे। हमारी पार्टी 10-15 सीटें जीतेगी।"

वहीं, जब तेज प्रताप से पूछा गया कि राज्य में सरकार कौन बनाएगा, तो उन्होंने कहा, "देखते हैं क्या होता है। हमें 14 नवंबर को पता चल जाएगा। नतीजे भी 14 तारीख को ही आएंगे। मैं सर्वज्ञ नहीं हूं, इसलिए मैं आपको कुछ नहीं बता सकता।"

Advertisement

तेज प्रताप की बढ़ाई गई है सुरक्षा

मालूम हो कि हाल ही में तेज प्रताप यादव ने अपनी जान का खतरा बताया था। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह की थी कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इसके बाद कुछ ही दिन में तेज प्रताप को Y प्लस सुरक्षा मिल गई थी। आज तेज प्रताप ने पटना में संवाददाताओं से कहा, "मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि मेरी जान को खतरा है। कई दुश्मन हैं जो मुझे मरवाने के लिए काम कर रहे हैं।"

14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर दिन मंगलवार को होगा। इसमें 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग होगी। इन सीटों में 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव के इस चरण में कुल 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। 
इससे पहले 6 नवंबर को बिहार की 121 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। इसमें 65 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी। वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे। बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7.43 करोड़ है।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Bihar election: मतदान सूची में है नाम, लेकिन नहीं है वोटर आईडी? तो घबराए नहीं, इन 12 दस्तावेजों से भी 11 नवंबर को कर सकेंगे वोटिंग
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 10 November 2025 at 20:42 IST