अपडेटेड 17 October 2025 at 14:40 IST

Bihar Election: एनडीए की जीत के बाद CM बनेंगे नीतीश या कोई और? विवाद पर JDU का आया जवाब- बिहार में तय है 25 से 30 फिर NDA में...

Bihar Election 2025: उत्तर भारत में धीरे-धीरे सर्दी दस्तक दे रही है, लेकिन बिहार में आगामी विधानसभा को लेकर सियासी पारा हाई है। सबसे बड़ा सवाल है कि अगर जनता NDA को सत्ता में लाने का फैसला करेगी तो राज्य के सीएम कौन होंगे?

Follow : Google News Icon  
CM Nitish Kumar
बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो नीतीश कुमार सीएम या कोई और? | Image: ANI

Bihar Election: उत्तर भारत में धीरे-धीरे सर्दी दस्तक दे रही है, लेकिन बिहार में आगामी विधानसभा को लेकर सियासी पारा हाई है। सबसे बड़ा सवाल है कि अगर जनता NDA को सत्ता में लाने का फैसला करेगी तो राज्य के सीएम कौन होंगे? आसान शब्दों में कहें तो एनडीए की सरकार बनीं, तो फिर से नीतीश कुमार या कोई और? इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है। मगर जीतने के बाद नीतीश ही सीएम बनेंगे, इसपर सस्पेंस बरकरार है।

बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं इसपर संदेह के बादल भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयानों के बाद मंडराया है। हालांकि, JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूरा भरोसा जताया है कि अगर 14 नवंबर को NDA की सरकार बनी तो नीतीश कुमार ही बिहार के अगले सीएम होंगे।

'25 से 30 बिहार में एनडीए के नीतीश'

जदयू के प्रवक्ता नीरज चोपड़ा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने यह स्पष्टता के साथ कहा कि 2025 का जो बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा और उन्होंने प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। जनता की भी आवाज है कि 2025 में नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे तो इस संबंध में विवाद की कुछ गुंजाइश कहां है। JDU प्रवक्ता ने आगे कहा कि यहां तो 'करार' है, दरार नहीं है। परेशानी दूसरे के पल्ले है, लालू जी का अपना पारिवारिक कुनवा ही उलझ गया है। उन्होंने एनडीए के प्लान को समझाते हुए कहा कि बिहार में तय है कि 25 से 30… एनडीए की नीतीश।

छपरा में अमित शाह की दहाड़

शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में सीएम आवास पर नीतीश कुमार से मुलाकात की। छपरा में चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने मंच से अमित  महागठबंधन और खास कर राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप सारण से चुनाव प्रचार शुरू करते हैं, तो हमें सिर्फ़ जीत ही दिखाई देती है। बिहार के युवाओं को लालू-राबड़ी के उस जंगलराज की याद दिलाने और उसके खिलाफ लड़ने का संकल्प दिलाने के लिए छपरा, सारण से बेहतर कोई जगह नहीं है। अमित शाह ने आगे कहा कि चौथी दिवाली मनानी है तो एनडीए को इस लोकसभा क्षेत्र की सभी दस सीटें जीतनी होंगी। नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में बिहार जंगलराज से मुक्त हो चुका है। इसके साथ ही, नरेंद्र मोदी के शासन के 11 साल पूरे हो गए हैं, इस दौरान उन्होंने बिहार में विकास की गंगा बहा दी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Gujarat Cabinet Expansion: हर्ष सांघवी डिप्टी CM, रिवाबा जडेजा समेत 19 नए मंत्री... गुजरात में भूपेंद्र पटेल कैबिनेट ने ली शपथ, List

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 14:40 IST