अपडेटेड 3 November 2025 at 23:24 IST

'मुंह पर लगाम लगाकर बोलो वरना उंगली और जुबान काट लेंगे', ओवैसी को चरमपंथी बोलने पर भड़के AIMIM उम्मीदवार ने तेजस्वी को दी धमकी

Bihar Election: सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला और कहा कि मैं पांच बार का सांसद हूं और दो बार मुझे बेहतरीन सांसद का अवॉर्ड मिला लेकिन तेजस्वी यादव मुझे चरमपंथी कह रहे है। यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि तमाम मुसलमानों का अपमान है।

Follow : Google News Icon  
Bihar Election
तेजस्वी यादव और असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो) | Image: Asaduddin Owaisi/Tejashwi Yadav/X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की चुनावी रैलियां जोरों पर हैं। इस दौरान नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। इस बीच महागठबंधन की ओर से सीएम पद का चेहरा बनाए गए तेजस्वी यादव को धमकी मिली है। यह धमकी AIMIM पार्टी के प्रत्याशी तौसीफ आलम ने दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, AIMIM के प्रत्याशी तौसीफ आलम ने तेजस्वी की उंगली और जुबान काटने की धमकी दी है। उन्होंने यह धमकी तेजस्वी के द्वारा AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को चरमपंथी कहने पर दी है। यहां बता दें कि तौसीफ बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी हैं। 

मुंह में लगाम लगा कर बोलो वरना तुम्हारी उंगली और जुबान काट लेंगे - तौसीफ आलम

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज में हैं। उनके द्वारा अपने प्रत्याशियों के समर्थन में ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं की जा रही हैं। एक ओर जहां वे महागठबंधन और राजग गठबंधन के नेताओं पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है। वहीं, उनकी पार्टी के प्रत्याशी भी लगातार हमलावर हुए पड़े हैं।

ओवैसी की पार्टी के बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी तौसीफ आलम भी बयानबाजी करने में पीछे नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने भड़काऊ और विवादित बयान दिया है।

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को तौसीफ आलम ने टेढ़ागाछ प्रखंड के नया लोचा हाट में फिर से विवादित बयान दिया है। तौसीफ आलम ने तेजस्वी यादव की आंख निकालने, उंगली और जुबान काटने की धमकी दी है।
तौसीफ आलम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चारा चोर का बेटा तेजस्वी यादव हमारे नेता असदुद्दीन ओवैसी को चरमपंथी बोल रहा है लेकिन तेजस्वी यादव यह भूल गया कि जब उसका बाप लालू यादव मुख्यमंत्री था, उस समय भागलपुर में मुसलमानों का नरसंहार हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि चारा चोर का बेटा मुंह में लगाम लगा कर बोलो वरना तुम्हारी उंगली और जुबान काट लेंगे क्योंकि असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों की आवाज है। मालूम हो कि तौसीफ आलम चार बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं और इस बार वो AIMIM पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisement

यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि तमाम मुसलमानों का अपमान है - असदुद्दीन ओवैसी 

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने भी तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला और कहा कि मैं पांच बार का सांसद हूं और दो बार मुझे बेहतरीन सांसद का अवॉर्ड मिला लेकिन तेजस्वी यादव मुझे चरमपंथी कह रहे है। यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि तमाम मुसलमानों का अपमान है।

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मुसब्बिर आलम पर तंज कसते हुए कहा कि आप जिसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं वो 17% बिहार की जनता को चरम पंथी कह रहा है। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि बताइए क्या आप चरमपंथी कहने वाले लोगों को वोट देंगे।

ये भी पढ़ें - 'कांग्रेस शासन में हर दूसरे दिन आतंकवादी हमले होते थे', बिहार की धरती से अमित शाह का विपक्ष पर प्रहार

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 23:24 IST