अपडेटेड 8 September 2025 at 14:19 IST
Bihar: चुनाव से पहले CM नीतीश ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को दिया बड़ा तोहफा, मानदेय में इतनी बढ़ोतरी का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को दिया बड़ा ऐलान किया है। इनके मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी घोषणाओं की बौछार कर रहे हैं। चुनाव से पहले CM हर वर्ग के लोगों को साधने में जुट गए हैं। अब प्रदेश की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के लिए सीएम नीतीश ने बड़ा ऐलान किया है। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की गई है।
CM नीतीश कुमार ने राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिससे लाखों महिलाओं को आर्थिक राहत मिलेगी। अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को 7,000 रुपये के बजाय 9,000 रुपये और सहायिकाओं को 4,000 रुपये के बजाय 4,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फैसले की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, राज्य में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और जीवन स्तर को बेहतर बनाने में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके इस योगदान को सम्मान देते हुए हमने उनके मानदेय में वृद्धि का निर्णय लिया है।" उन्होंने बताया कि विभाग को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अब प्रतिमाह कितनी मिलेगी इतनी राशि
सीएम ने पोस्ट में आगे लिखा, नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोगों ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये बड़े पैमाने पर काम किया है तथा इसके लिये समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से 06 प्रकार की सेवायें प्रदान की जा रही हैं। इन सेवाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध कराने में आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके अहम योगदान को देखते हुये उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को 7,000 रुपये के बजाय 9,000 रुपये और सहायिकाओं को 4,000 रुपये के बजाय 4,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
Advertisement
आशा और ममता कार्यकर्ताओं की भी बल्ले-बल्ले
बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार आशा और ममता कार्यकर्ताओं के लिए भी बड़ी घोषणा कर चुके हैं। पत्रकारों की पेंशन राशि में इजाफा के बाद नीतीश कुमार ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं की मानदेय राशि में वृद्धि की घोषणा की थी।आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपए की जगह 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपए की जगह 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 14:19 IST