अपडेटेड 23 October 2025 at 22:24 IST

'गठबंधन में आपके चेहरे को स्वाभाविक स्वीकृति नहीं'; तेजस्वी यादव को CM कैंडिडेट बनाने पर चिराग पासवान ने उठाए सवाल

लोजपा (राम विलास) प्रमुख ने तर्क दिया कि अगर तेजस्वी की उम्मीदवारी इतनी आंतरिक कलह और संघर्ष के बाद सामने आई है, तो यह दर्शाता है कि गठबंधन के भीतर उनके लिए कोई वास्तविक और स्वाभाविक समर्थन नहीं है।

Follow : Google News Icon  
NDA Seat-Sharing, Aspiration To Become Chief Minister: Chirag Paswan's Tell-All Interview To Republic Ahead of Bihar Elections
NDA Seat-Sharing, Aspiration To Become Chief Minister: Chirag Paswan's Tell-All Interview To Republic Ahead of Bihar Elections | Image: Republic

बिहार में महागठबंधन द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव को आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्षी गठबंधन की एकता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। चिराग पासवान ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा कि गठबंधन के भीतर तेजस्वी यादव के चेहरे की "स्वाभाविक स्वीकार्यता" नहीं है।

तेजस्वी यादव की उम्मीदवारी की घोषणा के तुरंत बाद प्रतिक्रिया देते हुए, चिराग पासवान ने महागठबंधन की एकजुटता पर कटाक्ष किया। उन्होंने पूछा कि क्या तेजस्वी "लड़ने, झगड़ने और गिड़गिड़ाने" के बाद या "कहीं न कहीं डर दिखाकर" गठबंधन का चेहरा बने हैं।

चिराग पासवान ने कहा, "इतनी लड़ाई-झगड़ा करने के बाद, गिड़गिड़ाने के बाद, या कहीं न कहीं डर दिखाकर अगर आपको मुख्यमंत्री का चेहरा स्वीकार किया गया है, तो ये किस तरह की स्वीकार्यता है...।"

लोजपा (राम विलास) प्रमुख ने तर्क दिया कि अगर तेजस्वी की उम्मीदवारी इतनी आंतरिक कलह और संघर्ष के बाद सामने आई है, तो यह दर्शाता है कि गठबंधन के भीतर उनके लिए कोई वास्तविक और स्वाभाविक समर्थन नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि यदि इतने संघर्ष के बाद आप मुख्यमंत्री का चेहरा बने हैं, तो यह कैसी स्वीकार्यता है?

Advertisement

चिराग पासवान का यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में उतरने की तैयारी कर रहा है। चिराग के इस हमले ने महागठबंधन के भीतर आंतरिक असंतोष और मतभेदों को उजागर करने की कोशिश की है, जिससे चुनावी माहौल और गरमा गया है। चिराग पासवान लगातार खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'हनुमान' बताते हुए नीतीश कुमार और उनके विरोधियों, दोनों पर हमलावर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- लालू के दो बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप में कौन ज्यादा अमीर?

Advertisement

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 23 October 2025 at 22:23 IST