अपडेटेड 27 October 2025 at 06:57 IST
गाड़ी तोड़ी, ड्राइवर का सिर फाड़ा... चिराग पासवान ने किया LJP प्रत्याशी अरुण कुमार के काफिले पर हमले का दावा, RJD को घेरा
Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बख्तियारपुर में LJP (R) प्रत्याशी अरुण कुमार के काफिले पर हमले का दावा किया है। उन्होंने कहा कि अरुण कुमार की गाड़ी को तोड़ा गया, उनके ड्राइवर का सिर तक फाड़ दिया गया। इसको लेकर चिराग RJD को जमकर घेरते नजर आए।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। तमाम पार्टियां एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका दावा है कि बख्तिायपुर में लोकजनशक्ति (रामविलास) पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार के काफिले पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ हुई और ड्राइवर का सिर फाड़ दिया गया। चिराग ने इसके लिए RJD को घेरते हुए कहा कि वो चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
RJD पर जमकर बरसे चिराग पासवान
LJP (R) प्रत्याशी अरुण कुमार के काफिले पर हमले का दावा करते हुए चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "विपक्षी दलों, खासकर RJD और उनके नेताओं की विचारधारा चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद हर चीज का इस्तेमाल करें। हमारी लड़ाई इसी मानसिकता के खिलाफ है। बख्तियारपुर से NDA उम्मीदवार, LJP (R) नेता अरुण कुमार के काफिले और उनके साथियों पर विपक्षी दलों से जुड़े असामाजिक तत्वों ने हमला किया।"
'बिहार में कभी जंगलराज की वापसी नहीं होंगे देंगे'
उन्होंने कहा कि यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि RJD सोचती है कि समाज के वंचित तबके के लोग सिर्फ वोट देने के लिए ही अच्छे हैं। इन लोगों को समाज में उस स्तर तक नहीं पहुंचना चाहिए कि वे मुख्यधारा में शामिल हो सकें। इसीलिए जब भी दलित या पिछड़े वर्ग का कोई व्यक्ति शक्तिशाली होने लगता है, तो ये लोग उसे किसी भी तरह से डराने-धमकाने की कोशिश करते हैं। अरुण कुमार की गाड़ी को तोड़ा गया, उनके ड्राइवर का सिर तक फाड़ दिया गया। चिराग पासवान, LJP और NDA ऐसे असामाजिक तत्वों से कभी समझौता नहीं करेंगे।"
चिराग ने आगे कहा कि मेरी सरकार सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम बिहार में कभी भी 'जंगल राज' की वापसी नहीं होने देंगे।
Advertisement
केंद्रीय मंत्री ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके लिए सामाजिक न्याय की परिभाषा सिर्फ और सिर्फ इनका एक परिवार है। मुसलमानों को दशकों तक वोटबैंक बनाकर रखा, बदले में उनके लिए कुछ नहीं किया। उपमुख्यमंत्री पद के लिए तो दूर की बात है, जिस तरह से सीटों के बंटवारे में भी मुसलमानों की संख्या को इन्होंने सीमित किया। ये लोग अपनी छाती पर MY समीकरण को मेडल की तरह चिपकाकर चलते हैं, इसलिए इनसे सवाल पूछा जा रहा है। मेरी सरकार तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की बात करती है। मेरी खुद की पार्टी बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की बात करती है।
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 October 2025 at 06:57 IST