अपडेटेड 1 November 2025 at 12:48 IST
'इससे साफ है कि सनातन विरोधी ताकतें कितना एक्टिव हैं, इसके पीछे बड़ा हाथ...', जान से मारने पर बोले रवि किशन; बताया बिहार चुनाव कनेक्शन
बीजेपी सांसद रवि किशन ने जान से मारने की धमकी मिलने पर कहा, "इस धमकी से साफ पता चलता है कि सनातन विरोधी ताकतें कितनी सक्रिय हो गई हैं। मगर हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

बिहार चुनाव प्रचार के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और एक्टर रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार करने के संबंध में उनके निजी सचिव के फोन पर दी गई है। इस संबंध में बीजेपी नेता ने पुलिस में FIR भी दर्ज कराई है। वहीं, पूरे मामले पर अब उनकी प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने इसके पीछे सनातन विरोधी ताकत का हाथ बताया है।
रवि किशन को जान से मारने की धमकी देने वाले ने फोन पर न केवल अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया बल्कि धार्मिक टिप्पणी करते हुए कहा गया, 'रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा।' धमकी देने वाले ने यहां तक कह दिया कि 'अगर अगर रवि किशन चुनाव प्रचार के लिए बिहार आते हैं, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा'। अब पूरे विवाद को लेकर भाजपा सांसद ने विपक्ष पर निशाना साधा है।
हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती-रवि किशन
गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने जान से मारने की धमकी मिलने पर कहा, "इस धमकी से साफ पता चलता है कि सनातन विरोधी ताकतें कितनी सक्रिय हो गई हैं। इसके पीछे जरूर कोई बड़ा हाथ होगा। हमने FIR दर्ज कराई है। मैं देख रहा हूं कि बिहार चुनाव प्रचार के बाद विपक्षी दल को अंदाजा हो गया है कि उनकी बहुत बुरी हार होने वाली है। इसी से बौखलाकर ऐसे धमकी भरे फोन आ रहे हैं कि अगर हम बिहार में उतरेंगे तो हमें मार दिया जाएगा। हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती, हम प्रधानमंत्री मोदी की सेना हैं।"
किसने दी रवि किशन को जान से मारने की धमकी
बता दें कि धमकी देने वाले शख्स ने अपना परिचय आरा जिले के जवनिया गांव निवासी अजय कुमार यादव के रूप में दिया है। उसने खुद को भोजपुरी एक्टर और RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव का समर्थक बताया है। आरोपी ने सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को कॉल कर धमकी दी। कॉल के दौरान उसने कहा, 'रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा।' जब सचिव ने विरोध किया कि सांसद ने कभी किसी समुदाय के खिलाफ बयान नहीं दिया, तो अजय यादव और भड़क गया और गालियां देने लगा। उसने यह भी कहा, 'मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा।'
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 November 2025 at 12:48 IST